Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. गणतंत्र दिवस पर स्कूल में मिलने वाले बूंदी के लड्डू को घर पर भी बना सकते हैं, नोट करें विधि

गणतंत्र दिवस पर स्कूल में मिलने वाले बूंदी के लड्डू को घर पर भी बना सकते हैं, नोट करें विधि

Boondi Laddu Recipe: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में मिलने वाले स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू अब आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। चलिए नोट कर लीजिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Jan 24, 2026 08:00 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 08:00 pm IST
 बूंदी के लड्डू- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE - @ BANGLAR RANNAGHOR बूंदी के लड्डू

26 जनवरी के मौके पर स्कूल में मिलने वाले बूंदी के लड्डू का स्वाद बेहद खास होता है।यह न ज़्यादा कुरकुरा होता है न बहुत ज़्यादा मीठा। यह लड्डू जैसे ही हाथ में आता है, घी और इलायची की हल्की खुशबू मन को खुश कर देती है और बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वही स्कूल वाले लड्डू का स्वाद आप घर पर भी बिल्कुल उसी तरह तैयार कर सकते हैं। इसके लिए न तो किसी खास मशीन की ज़रूरत है और न ही बहुत ज़्यादा मेहनत की। बस सही सामग्री का चुनाव करें, चाशनी की सही कंसिस्टेंसी रखें और बूंदी को ज़्यादा कुरकुरा होने से बचाएं। थोड़ी सी सावधानी और सही तरीका अपनाकर आप भी गणतंत्र दिवस पर घर में वही पारंपरिक, स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू बना सकते हैं, जिन्हें बच्चे और बड़े दोनों खुशी-खुशी खाएंगे।

बूंदी के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

बेसन 1 कप, पानी जरूरत अनुसार, घी तलने के लिए, चीनी 1 कप, पानी (चाशनी के लिए) डेढ़ कप, इलायची पाउडर आधा छोटा चम्मच, केसर 8–10 धागे , काजू-बादाम बारीक कटे हुए, किशमिश थोड़ी सी

कैसे बनाएं बूंदी के लड्डू 

  • स्टेप 1: बेसन में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा लेकिन स्मूद घोल तैयार करें, ध्यान रखें कि कोई गांठ न रहे।

  • स्टेप 2: कढ़ाही में घी गरम करें, झारे की मदद से घोल को गरम घी में डालें और हल्की आंच पर नरम बूंदी तल लें, बूंदी कुरकुरी न हो।

  • स्टेप 3: दूसरी कढ़ाही में चीनी और पानी डालकर एक तार की चाशनी बनाएं, इसमें इलायची पाउडर और केसर डालें।

  • स्टेप 4: गरम-गरम बूंदी को सीधे चाशनी में डालें और अच्छे से मिलाएं ताकि बूंदी चाशनी सोख ले।

  • स्टेप 5: कटे हुए काजू, बादाम और किशमिश डालकर मिश्रण को 4–5 मिनट ढककर रखें।

  • स्टेप 6: हाथों में थोड़ा घी लगाकर हल्का गर्म मिश्रण से गोल-गोल लड्डू बांध लें।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Recipes से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement