Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अमेरिका में आने वाली है बड़ी तबाही? एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क-नेवार्क की सभी उड़ानें कैंसिल कीं, हेल्पलाइन नंबर जारी

अमेरिका में आने वाली है बड़ी तबाही? एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क-नेवार्क की सभी उड़ानें कैंसिल कीं, हेल्पलाइन नंबर जारी

अमेरिका में भयंकर तूफान आने की संभावना है, जिसे लेकर एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और नेवार्क की 25 और 26 जनवरी की सभी उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 24, 2026 07:06 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 07:40 pm IST
न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (AIR INDIA) न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल

एयर इंडिया की न्यूयॉर्क और नेवार्क आने-जाने वाली सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि रविवार सुबह से सोमवार तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और अमेरिका के पूर्वी तट के आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ भीषण शीतकालीन तूफान आने की संभावना है। एयर इंडिया ने कहा है कि इस भीषण तूफान का उड़ान संचालन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, इसीलिए पूर्वी तट पर आने वाले भीषण शीत तूफान के मद्देनजर एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी चेतावनी जारी की है।


हेल्पलाइन नंबर जारी

एयर इंडिया ने X पर एक पोस्ट में कहा, "रविवार सुबह से सोमवार तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के पूर्वी तट के इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ भीषण शीत तूफान आने की आशंका है, जिससे उड़ान संचालन पर काफी असर पड़ेगा। अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा, भलाई और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं। यदि आपने इन तारीखों पर हमारी उड़ान बुक की है, तो हमारी समर्पित टीमें आपकी हर संभव सहायता करेंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे 24x7 कॉल सेंटर से +91 1169329333 और +91 1169329999 पर संपर्क करें। आपसे अनुरोध है कि हमारी वेबसाइट https://airindia.com भी देखें।"

एयर इंडिया का ट्वीट

Image Source : TWITTER
एयर इंडिया का ट्वीट

अमेरिका में बड़ी तबाही का अलर्ट

बता दें कि इस भीषण तूफान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश को आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया है। पूरे देश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। ट्रंप ने बताया था कि देश के 40 से अधिक राज्य भीषण हिमयुग जैसी ठंड का सामना कर सकते हैं। अमेरिका के कई राज्यों में भीषण बर्फबारी और ओले गिरने शुरू हो गए हैं। अधिकांश हिस्सों में तबाही मचाने वाला एक बड़ा तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह तूफान कई दिनों तक कई शहरों में बिजली गुल करने और प्रमुख सड़कों को जाम कर बड़ी तबाही मचा सकता है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement