Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. KSBKBT 2: रणविजय को सरेआम थप्पड़ जड़ेगा मिहिर, अंगद को तुलसी की बेटी परी पर होगा शक

KSBKBT 2: रणविजय को सरेआम थप्पड़ जड़ेगा मिहिर, अंगद को तुलसी की बेटी परी पर होगा शक

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Jan 23, 2026 01:01 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 01:01 pm IST
  • 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों अपनी धांसू कहानी की वजह से टीआरपी लिस्ट में टॉप 1 पर बना हुआ है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई नाटक देखने को मिलने वाले हैं। मिहिर अपने दामाद रणविजय को सरेआम थप्पड़ जड़ेगा। वहीं, अंगद को परी पर शक होता है। इन सबके बीच अब तुलसी अपना हैरान करने वाला फैसला सुनाते नजर आने वाली है। जेल से बाहर आने के बाद रणविजय घर लौटता है और परी पर बहुत गुस्सा होता है। दोनों के बीच जोरदार बहस होती है, जिसके दौरान परी कहती है कि उन्हें अलग हो जाना चाहिए।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों अपनी धांसू कहानी की वजह से टीआरपी लिस्ट में टॉप 1 पर बना हुआ है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक साथ कई नाटक देखने को मिलने वाले हैं। मिहिर अपने दामाद रणविजय को सरेआम थप्पड़ जड़ेगा। वहीं, अंगद को परी पर शक होता है। इन सबके बीच अब तुलसी अपना हैरान करने वाला फैसला सुनाते नजर आने वाली है। जेल से बाहर आने के बाद रणविजय घर लौटता है और परी पर बहुत गुस्सा होता है। दोनों के बीच जोरदार बहस होती है, जिसके दौरान परी कहती है कि उन्हें अलग हो जाना चाहिए।
  • 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का आने वाला एपिसोड अब महिला सशक्तिकरण पर होने वाला है, जिसे टीआरपी में इसे और भी अच्छी रेटिंग मिलने की उम्मीद है। रणविजय से लड़ाई के दौरान परी उससे कहती है कि उसने बहुत कुछ सह लिया है और अब वह अपनी बेटी की खातिर अलग रहना चाहती है और यह भी कहती है कि उसके शारीरिक शोषण की वजह से वह अब उसके साथ नहीं रह सकती। शो की कहानी अब एक नया दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। तुलसी के बाद मिहिर का गुस्सा देख सभी के होश उड़ जाएंगे।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का आने वाला एपिसोड अब महिला सशक्तिकरण पर होने वाला है, जिसे टीआरपी में इसे और भी अच्छी रेटिंग मिलने की उम्मीद है। रणविजय से लड़ाई के दौरान परी उससे कहती है कि उसने बहुत कुछ सह लिया है और अब वह अपनी बेटी की खातिर अलग रहना चाहती है और यह भी कहती है कि उसके शारीरिक शोषण की वजह से वह अब उसके साथ नहीं रह सकती। शो की कहानी अब एक नया दिलचस्प मोड़ लेने वाली है। तुलसी के बाद मिहिर का गुस्सा देख सभी के होश उड़ जाएंगे।
  • 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का लेटेस्ट एपिसोड तुलसी के अंगद और वृंदा के घर रहने से शुरू होता है। वह उन्हें बताती है कि परी ने रणविजय के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है, जहां वृंदा पूरी तरह से उसका साथ दे रही है तो वहीं अंगद को अभी भी परी पर शक है। उसे लगता है कि वह एक बार फिर अपनी कोई चाल चल रही होगी। अंगद रणविजय की जमानत करता है। अंगद कहता है कि उसने उसे इसलिए बेल नहीं दिलवाई क्योंकि सपोर्ट कर रहा है, बल्कि इसलिए दिलाई ताकि वह परी और उसके बीच जो चल रहा है उसके बारे में सच बताए।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का लेटेस्ट एपिसोड तुलसी के अंगद और वृंदा के घर रहने से शुरू होता है। वह उन्हें बताती है कि परी ने रणविजय के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है, जहां वृंदा पूरी तरह से उसका साथ दे रही है तो वहीं अंगद को अभी भी परी पर शक है। उसे लगता है कि वह एक बार फिर अपनी कोई चाल चल रही होगी। अंगद रणविजय की जमानत करता है। अंगद कहता है कि उसने उसे इसलिए बेल नहीं दिलवाई क्योंकि सपोर्ट कर रहा है, बल्कि इसलिए दिलाई ताकि वह परी और उसके बीच जो चल रहा है उसके बारे में सच बताए।
  • 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आगे यह भी देखने को मिलेगा कि मिहिर अपनी बेटी परी और रणविजय के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहते दिखाई देने वाला है कि वह खुद अब उनका तलाक करना चाहता है। इतना ही नहीं वह रणवियज को धमकी देता है कि अगर अब उसने परी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वह उसे बर्बाद कर देगा।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आगे यह भी देखने को मिलेगा कि मिहिर अपनी बेटी परी और रणविजय के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहते दिखाई देने वाला है कि वह खुद अब उनका तलाक करना चाहता है। इतना ही नहीं वह रणवियज को धमकी देता है कि अगर अब उसने परी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वह उसे बर्बाद कर देगा।
  • जैसे ही वह उसे बताती है कि वह शारीरिक शोषण बर्दाश्त नहीं कर सकती तो गुस्से में रणविजय उस पर हाथ उठाता है। हालांकि, इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, मिहिर बीच में आ जाता है और उसे थप्पड़ मार देता है। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग उसका गुस्सा देख हैरान हो जाते हैं और परी यह देख भावुक हो जाती है। परी के फैसले में उसके माता-पिता साथ देते हैं। इसके पहले परी उस पर चिल्लाती है और रणविजय को बताती है कि वह तलाक चाहती है। वह उसे आगे बताती है कि अब तक वो सिर्फ अपनी बेटी के लिए यह सब सहन कर रही थी, लेकिन अब वह अपनी बेटी की वजह से स्टैंड लेना चाहती है और उससे अलग होना चाहती है।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    जैसे ही वह उसे बताती है कि वह शारीरिक शोषण बर्दाश्त नहीं कर सकती तो गुस्से में रणविजय उस पर हाथ उठाता है। हालांकि, इससे पहले कि वह कुछ कर पाता, मिहिर बीच में आ जाता है और उसे थप्पड़ मार देता है। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग उसका गुस्सा देख हैरान हो जाते हैं और परी यह देख भावुक हो जाती है। परी के फैसले में उसके माता-पिता साथ देते हैं। इसके पहले परी उस पर चिल्लाती है और रणविजय को बताती है कि वह तलाक चाहती है। वह उसे आगे बताती है कि अब तक वो सिर्फ अपनी बेटी के लिए यह सब सहन कर रही थी, लेकिन अब वह अपनी बेटी की वजह से स्टैंड लेना चाहती है और उससे अलग होना चाहती है।
  • दूसरी ओर, शांति निकेतन में नोइना रणविजय के लिए एक अच्छा वकील ढूंढने की कोशिश करती दिखाई देगी। इन सब के बीच तुलसी को एक कॉल आता है और फिर वह वृंदा को बताती है कि उन्हें शायद एक बड़ा ऑर्डर मिला है। वह उसे बताती है कि किसी ने सैंपल ऑर्डर के तौर पर 1000 साड़ियां बनाने का ऑर्डर दिया है। वह सोचती रहती है कि वे इतनी बड़ी संख्या में प्रोडक्शन कैसे कर पाएंगे। हालांकि, उसे एक नाम आता है। वह अंगद से बात करती है और उसे बताती है कि परी का एक्स-हसबैंड अजय शायद वह इंसान हो जो उसकी मदद कर सके।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    दूसरी ओर, शांति निकेतन में नोइना रणविजय के लिए एक अच्छा वकील ढूंढने की कोशिश करती दिखाई देगी। इन सब के बीच तुलसी को एक कॉल आता है और फिर वह वृंदा को बताती है कि उन्हें शायद एक बड़ा ऑर्डर मिला है। वह उसे बताती है कि किसी ने सैंपल ऑर्डर के तौर पर 1000 साड़ियां बनाने का ऑर्डर दिया है। वह सोचती रहती है कि वे इतनी बड़ी संख्या में प्रोडक्शन कैसे कर पाएंगे। हालांकि, उसे एक नाम आता है। वह अंगद से बात करती है और उसे बताती है कि परी का एक्स-हसबैंड अजय शायद वह इंसान हो जो उसकी मदद कर सके।
  • वह अजय को कॉल करती है और उससे फेवर के तौर पर मदद करने के लिए कहती है। अजय जवाब में कहता है कि तुलसी ने इतने सालों में उसके लिए जो कुछ भी किया है। उसके लिए वह उसका शुक्रगुजार है। वह उससे कहता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह ऑर्डर पूरा करने में उसकी मदद करेगा। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अब आने वाले हर एपिसोड में बहुत कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है, जो आपको हैरान कर देगा।
    Image Source : Screen grab from jiohotstar
    वह अजय को कॉल करती है और उससे फेवर के तौर पर मदद करने के लिए कहती है। अजय जवाब में कहता है कि तुलसी ने इतने सालों में उसके लिए जो कुछ भी किया है। उसके लिए वह उसका शुक्रगुजार है। वह उससे कहता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह ऑर्डर पूरा करने में उसकी मदद करेगा। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के अब आने वाले हर एपिसोड में बहुत कुछ एक साथ देखने को मिलने वाला है, जो आपको हैरान कर देगा।