Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. इमिग्रेशन विवादों में घिरा अमेरिका, संघीय अधिकारियों ने 1 व्यक्ति को मारी गोली; 2 साल की बच्ची को हिरासत में लिया

इमिग्रेशन विवादों में घिरा अमेरिका, संघीय अधिकारियों ने 1 व्यक्ति को मारी गोली; 2 साल की बच्ची को हिरासत में लिया

अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों द्वारा प्रवासियों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को हजारों प्रदर्शनकारी कड़ाके की ठंड में शहर की सड़कों पर उतरे। लोग संघीय प्रवर्तन अधिकारियों से शहर छोड़ने की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 25, 2026 11:29 am IST, Updated : Jan 25, 2026 11:29 am IST
अमेरिकी पुलिस (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिकी पुलिस (फाइल)

मिनियापोलिस (USA): अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की आव्रजन कार्रवाई एक बार फिर विवादों में है। मिनियापोलिस में संघीय अधिकारियों ने एक और व्यक्ति को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि संघीय अधिकारियों ने 51 साल के एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे पहले आव्रजन अधिकारियों ने 37 साल के एक अन्य व्यक्ति को भी गोली मार दी थी। इससे पहले अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने गुरुवार को मिनियापोलिस में 2 साल की एक बच्ची को हिरासत में लिया था। वह अपने पिता के साथ थी। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने NBC News की रिपोर्ट के अनुसार इसकी पुष्टि की। इससे मिनियापोलिस में बवाल मचा हुआ है। 

हिरासत में बच्ची को ले गए टेक्सास

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने एल्विस जोएल टिपन-एचेवेरिया और उनकी 2 साल की बेटी क्लो रेनाटा टिपन विलासिस को ग्रॉसरी स्टोर से घर लौटते समय दक्षिण मिनियापोलिस में रोका और हिरासत में लिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार वे टेक्सास ले जाए गए, भले ही अदालत ने बच्ची की तत्काल रिहाई का आदेश दिया था। परिवार की वकील किरा केली ने शुक्रवार को बताया, “बच्ची दोपहर तक हिरासत से बाहर आ गई। अब वह इस भयानक घटना से उबर रही है।”

पिता को किया अगवा

मिनियापोलिस सिटी काउंसिल सदस्य जेसन शावेज ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक संदिग्ध वाहन उस बच्ची के पिता के वाहन का पीछा करता रहा, उसकी खिड़की तोड़ी और उन्हें अगवा कर लिया। कोई न्यायिक वारंट नहीं दिया गया। DHS ने कहा कि टिपन-एचेवेरिया बच्ची के साथ “अस्थिर तरीके से” गाड़ी चला रहे थे और वे “इक्वाडोर से अवैध प्रवासी हैं, जिन्होंने फेलोनी री-एंट्री का अपराध किया और देश के कानून तोड़े।” प्रवक्ता ने कहा कि DHS ने बच्ची की देखभाल की “जिसे मां ने लेने से इनकार कर दिया।” पिता और बच्ची को फेडरल सुविधा में फिर से मिलाया गया। DHS के अनुसार, टिपन-एचेवेरिया ने कानूनी आदेशों के बावजूद कार का दरवाजा नहीं खोला या खिड़की नहीं नीची की। 

भीड़ ने इमिग्रेशन अधिकारियों को घेरा

एक प्रवक्ता ने कहा कि इमिग्रेशन एजेंट्स ने टिपन-एचेवेरिया को हिरासत में लिया और बच्ची को मां को सौंपने की कोशिश की जो क्षेत्र में थीं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। लगभग 120 लोगों की भीड़ ने ICE एजेंट्स को घेर लिया और उन्हें बाहर जाने से रोका। उन्होंने एजेंट्स और बच्ची की ओर पत्थर और कचरा डिब्बे फेंके, इससे पहले कि भीड़ नियंत्रण उपाय किए जा सकें।  हाल के हफ्तों में ICE द्वारा हिरासत में ली गई पांचवीं बच्ची है, जिसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इमिग्रेंट्स पर सख्ती के खिलाफ विवाद छेड़ दिया है। वहीं एक अन्य घटना में मिनेसोटा में प्रीस्कूल से घर लौटते समय एक 5 साल के लड़के को उसके पिता के साथ फेडरल एजेंट्स ने टेक्सास की डिटेंशन सुविधा में ले जाया गया। स्कूल अधिकारियों और परिवार के वकीलों ने यह जानकारी दी। 

गुस्साए लोग सड़क पर 

अमेरिकी अधिकारियों की इन आव्रजन कार्रवाइयों के खिलाफ गुस्साई भीड़ सड़क पर है। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज ने बताया कि ट्रंप प्रशासन की आव्रजन संबंधी कार्रवाई के दौरान उस व्यक्ति को गोली मारी गई थी। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि आव्रजन अधिकारियों द्वारा गोली मारे गए 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इस बीच, सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि मारे गए व्यक्ति के पास हथियार और कारतूस थे। वाल्ज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि गोलीबारी के बाद उन्होंने व्हाइट हाउस से संपर्क किया। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से अपने राज्य में जारी ‘‘दमनकारी कार्रवाई’’ को समाप्त करने का आह्वान किया। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement