Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बांग्लादेश क्रिकेट में मचा बवाल, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद BCB डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश क्रिकेट में मचा बवाल, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद BCB डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उन्होंने ये फैसला निजी कारणों से लिया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 25, 2026 06:40 am IST, Updated : Jan 25, 2026 06:43 am IST
Bangladesh Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। उनके बाहर होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में मानो भूचाल आ गया है। आईसीसी द्वारा बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक सीनियर अधिकारी ने 24 जनवरी के दिन ही इस्तीफा दे दिया। BCB के डायरेक्टर और गेम डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन इश्तियाक सादिक ने ICC द्वारा स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह लेने की पुष्टि करने के कुछ घंटों बाद अपना पद छोड़ने का फैसला किया है।

टी20 वर्ल्ड कप से क्यों बाहर हुआ बांग्लादेश?

आईसीसी ने 24 जनवरी को अपना फैसला सुनाया, उन्होंने बांग्लादेश को बाहर करके स्कॉटलैंड को टीम में शामिल किया है। बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच जारी तनाव के चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं था। आईसीसी के लाख समझाने के बाद भी बांग्लादेश अपने जिद्द पर अड़ा रहा। अंत में नतीजा यह रहा कि आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। हालांकि सादिक ने इस इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया।

इश्तियाक सादिक ने अपने इस्तीफे को लेकर क्या कहा?

अपने इस फैसले को लेकर इश्तियाक सादिक ने क्रिकबज से कहा कि यह सच है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मेरा मानना ​​है कि मैं अपने परिवार और पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से गेम डेवलपमेंट जैसे इतने बड़े पद के लिए जरूरी समय नहीं दे पा रहा हूं, जहां मैं अभी काम कर रहा हूं। मैं गेम डेवलपमेंट में कुछ नया करने के लिए जरूरी कोशिश नहीं कर पा रहा हूं। इसी वजह से मुझे पर्सनली अफसोस है कि मैं इस पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं। इसीलिए मैं यहां से इस्तीफा दे रहा हूं।

मुश्किल वक्त में इश्तियाक सादिक ने छोड़ा बांग्लादेश क्रिकेट का साथ

सादिक ने इसके साथ ये भी साफ कर दिया कि उनके इस फैसले का बोर्ड के किसी अंदरूनी झगड़ों या ICC मुद्दे से कोई लेना-देना है। उन्होंने कहा कि यह दावा कि मैं किसी गलतफहमी, इस बोर्ड में किसी के साथ रिश्तों में दिक्कत, या किसी दुख या शिकायत की वजह से नहीं जा रहा हूं, पूरी तरह गलत है। जो भी मेरे साथ थे, उन्होंने अपने-अपने तरीके से पूरी कोशिश की। उन्होंने ये इस्तीफा ऐसे मुश्किल वक्त में दिया है, जब वर्ल्ड कप विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट पहले से ही भारी आलोचना झेल रहा है।

यह भी पढ़ें

रस्सी जल गई पर ऐंठ न गई, ICC के फैसले पर आया बांग्लादेश बोर्ड का बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC के जुर्माने की रकम जान चढ़ जाएगा बुखार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement