Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली: शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली: शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Amar Deep Published : Jan 25, 2026 06:13 am IST, Updated : Jan 25, 2026 06:53 am IST
दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या।

नई दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है। यहां दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक गोली लगने की घटना शनिवार रात 11.24 बजे हुई। गोली लगने के बाद घायल के परिजन उसे लेकर आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद से पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

गोली मारकर फरार हुआ आरोपी

दरअसल, दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार रात करीब 11:24 बजे की है। थाना शास्त्री पार्क क्षेत्र के बुलंद मस्जिद इलाके में गोली चलने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्परता के साथ घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि समीयर उर्फ मुस्तकीम उर्फ कामू पहलवान (32 वर्ष) पुत्र अलीमुद्दीन, निवासी बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क को गोली मारी गई थी। परिजन उसे घायल अवस्था में जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस की टीम

वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें-

माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा, लाठी-डंडे के साथ घुसे लोगों ने सेवकों से की हाथापाई

'महाराष्ट्र को “हरे रंग में रंगने” का इरादा', एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने सहर शेख का किया समर्थन

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement