Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा, लाठी-डंडे के साथ घुसे लोगों ने सेवकों से की हाथापाई

माघ मेले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा, लाठी-डंडे के साथ घुसे लोगों ने सेवकों से की हाथापाई

माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में कुछ लोगों ने हंगामा किया। इस मामले में कल्पवासी थाने में लिखित शिकायत दी गई हैं। हालांकि पुलिस अफसरों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने जानकारी से इनकार कर किया।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 24, 2026 10:16 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 12:00 am IST
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा- India TV Hindi
Image Source : REPORTER अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा

प्रयागराजः प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर शनिवार शाम को हंगामा हो गया। इस संबंध में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से कल्पवासी थाना अध्यक्ष को तहरीर दी गई है। तहरीर के मुताबिक शिविर के बाहर शाम 6:30 से 7:30 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए। वह हाथों में लाठी डंडे और भगवा झंडा लिए हुए थे। कुछ युवक जबरन शिविर में प्रवेश करने लगे। रोकने पर मारपीट करने पर पर भी आमादा हो गए।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी की कहीं अविमुक्तेश्वरानंद के लोगो ने ये प्रदर्शन प्रायोजित तो नहीं कराया क्योंकि स्वामी जी के यहां आज ही CCTV लगा हैं और CCTV लगने के बाद ही ये हुआ। मेला पुलिस का कहना हैं इतनी सुरक्षा के बावजूद कोई हंगामा करने की हिम्मत कैसे कर सकता है। जबकि लोग जनते हैं कि मेला ऐरिया CCTV से लैस हैं और पहचान हो ही जायेगी।

आई लव बुलडोज़र बाबा का नारा लगाया

जानकारी के मुताबिक, हंगामा करने वालो लोग हाथों में लाठी डंडे और भगवा झंडा लिए हुए थे। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों और जबरन घुसे लोगों के बीच हाथापाई भी हुई है। हंगामा करने वाले कुछ युवक आई लव बुलडोज़र बाबा का नारा भी लगा रहे थे। 

अविमुक्तेश्वरानंद ने अपनी जान को खतरा बताया

इस घटना के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने शिविर में रह रहे श्रद्धालुओं और शिविर की संपत्ति को भी खतरा बताया। शिकायती पत्र में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है।  

शिविर के आस-पास सुरक्षा बढ़ाने की मांग

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर शरारती तत्व शिविर में पुनः प्रवेश करते हैं, तो श्रद्धालुओं और शिविर की संपत्ति को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। शिकायत पत्र में शिविर परिसर और उसके आसपास पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की मांग की भी गई है। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी से पूरी तरह से बचाव किया जा सके। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि अगर भविष्य में शिविर अथवा शिविर के बाहर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी। यह तहरीर शिविर व्यवस्थापक पंकज पांडेय की ओर से दी गई है। 

यहां देखें वीडियो

सात दिन से धरने पर बैठे हैं अविमुक्तेश्वरानंद

बता दें कि सेक्टर चार, त्रिवेणी मार्ग उत्तरी पटरी पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का शिविर स्थित है। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर पालकी के साथ स्नान के लिए जाने से रोकने पर विवाद हो गया था। इसके बाद से ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने शिविर के बाहर बैठे हैं। शनिवार को शिविर के बाहर बैठने का सातवां दिन है। फिलहाल स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इस घटना के बाद पालकी से उतरकर वैनिटी वैन में चले गए हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement