विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने जहां प्लेऑफ में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है, तो वहीं बाकी की 2 और कौन सी टीमें होंगी इसको लेकर अब रेस काफी रोमांचक देखने को मिल रही है। WPL के चौथे सीजन का 15वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में खेला गया जिसमें दिल्ली ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है, जिसमें वह अब सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस मैच में सिर्फ 110 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 15.4 ओवर्स में हासिल कर लिया और अपने नेट रनरेट को भी बेहतर करने में भी कामयाब रहे।
दिल्ली दूसरे पर तो, मुंबई पहुंची चौथे नंबर पर
WPL के चौथे सीजन में 15 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर को देखा जाए तो उसमें पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काबिज है जो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। आरसीबी ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी महिला टीम का नेट रनरेट 1.236 का है। इसके बाद अब दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है जो 6 मैचों में तीन में जीत हासिल करने में कामयाब रही हैं, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स का नेट रनरेट -0.169 का है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 6 मैचों में खेलते हुए 2 में जीत हासिल की है और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अभी मुंबई इंडियंस की टीम चौथे नंबर पर है और उनका नेट रनरेट 0.046 का है।
गुजरात तीसरे पर काबिज, यूपी अंतिम पायदान पर
प्वाइंट्स टेबल में गुजरात जाएंट्स की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है, जिन्होंने 6 मैचों में तीन में जीत हासिल की है तो वहीं तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात जाएंट्स के जहां कुल 6 अंक हैं तो वहीं उनका नेट रनरेट -0.341 का है। प्वाइंट्स टेबल में अभी सबसे अंतिम पायदान पर यूपी वॉरियर्स की टीम है, जिनके लिए ये सीजन अब तक उम्मीद के अनुसार नहीं बीता है। यूपी ने कुल 6 मैच खेलते हुए सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और उनका नेट रनरेट -0.769 का है।
ये भी पढ़ें
ICC ने बांग्लादेश को किया बाहर तो खिसियाया पाकिस्तान, PCB चीफ ने दी गीदड़भभकी
टी20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर इस देश की खुल सकती है किस्मत, सिर्फ 5 करोड़ है आबादी