साउथ अफ्रीका में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 के साल 2025-26 के सीजन का खिताबी मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का इस सीजन में लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जहां लीग स्टेज मैच खत्म होने के बाद पहले नंबर पर खत्म किया था तो वहीं प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं पहले क्वालीफायर मैच में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स को 7 विकेट से मात देने के साथ सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था। वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने दूसरे क्वालीफायर मैच में पर्ल रॉयल्स को 7 विकेट से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। ऐसे में इस सीजन का खिताबी मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत में कब-कहां और कैसे देखें मुकाबले का सीधा प्रसारण
SA20 के मैचों का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जा रहा है, जिसमें प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच 25 जनवरी को खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला भी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा। वहीं फाइनल मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो वह जियो हॉटस्टार की ऐप पर होगी, जहां फैंस आसानी से लॉगिन कर मुकाबले का आनंद ले सकते हैं। इस फाइनल मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी जिसमें दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
प्रिटोरिया कैपिटल्स से इस सीजन मिली सिर्फ एक हार
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम का SA20 के इस सीजन में तीन बार प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम से सामना हुआ है, जिसमें दो मुकाबले उन्होंने लीग स्टेज में खेले थे। इन दोनों ही मैचों में प्रिटोरिया कैपिटल्स का दबदबा देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने एक मैच को जहां 48 रनों से जीता तो वहीं दूसरा मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम किया था। हालांकि क्वालीफायर-1 मैच में प्रिटोरिया कैपटल्स की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से मात देने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें
ICC ने बांग्लादेश को किया बाहर तो खिसियाया पाकिस्तान, PCB चीफ ने दी गीदड़भभकी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, ICC के जुर्माने की रकम जान चढ़ जाएगा बुखार