Palmistry: अगर आपका जीवनसाथी या लव पार्टनर आपके साथ सच्चाई और ईमानदारी से रहता है तो जीवन की कई मुश्किलें कम हो जाती हैं। हर व्यक्ति अपने जीवन में सच्चे पार्टनर की ही तलाश करता है। ऐसे में आज हम आपको हस्तरेखा शास्त्र की मदद से बताने वाले हैं कि हथेली की किन रेखाओं से पता चलता है कि व्यक्ति प्रेम में सच्चा और ईमानदारी होगा। आइए विस्तार से जानते हैं।
हथेली के ये चिह्न और रेखाएं बताती हैं व्यक्ति सच्चा लव पार्टनर होगा या नहीं
- हथेली में तर्जनी उंगली यानि इंडेक्स फिंगर के ठीक नीचे गुरु पर्वत होता है। गुरु ग्रह को ज्योतिष में ईमानदारी, सच्चाई और धर्म का कारक माना जाता है। ऐसे में जिन लोगों की हथेली में गुरु पर्वत पर क्रॉस (X) का निशान बना होता है उन्हें सच्चा पार्टनर माना जाता है। यह अपने लव पार्टनर और शादी के बाद जीवनसाथी के साथ ईमानदार रहती हैं। हर परिस्थिति में ये अपने लव पार्टनर का साथ देने वाले माने जाते हैं।
- अगर किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत उभरा हुआ है और हृदय रेखा भी गुरु पर्वत तक पहुंच रही है तो ऐसे लोगों का अक्सर प्रेम विवाह होता है। लव लाइफ में ऐसे लोग ईमानदार भी माने जाते हैं। अक्सर देखा गया है कि ऐसे लोग विवाह के बाद करियर और जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त करते हैं।
- हाथ की सबसे छोटी उंगली के मूल में बाहर से अंदर की ओर आने वाली रेखाओं को विवाह रेखा और संतान रेखा भी कहा जाता है। अगर विवाह रेखा के नीचे कोई रेखा कई भागों में विभाजित हो रही हो तो ऐसे लोग भी लव मैरिज कर सकते हैं और प्रेम जीवन में ये भी हमेशा वफादार रहते हैं।

- अगर हृदय रेखा से कोई रेखा निकलकर सूर्य रेखा की और जाकर वहां मिल जाए तो ऐसे लोग भी प्रेम विवाह कर सकते हैं और प्रेम जीवन में ये वफादार भी होते हैं। हालांकि इन लोगों का दूसरा विवाह होने की भी आशंका रहती है।
- अगर किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर स्वास्तिक का चिह्न बन रहा है तो ऐसे लोग अपने पार्टनर को ही अपना जीवन मान सकते हैं और पार्टनर के प्रति हमेशा सच्चे रहते हैं। ऐसे लोगों को सच्चा जीवनसाथी माना जाता है। एक बार इन्हें प्यार हुआ तो ये जीवन भर साथ निभाने वाले माने जाते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
भगवान विष्णु को क्यों कहते हैं सत्यनारायण, किसने दिया ये नाम? पढ़ें रोचक कथा