देशभ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश के बाद उत्तर भारत में गलन वाली ठंड लौट आई है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के लिए बड़ा मौसम अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के दौरान 5 राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। वहीं, पूर्वी भारत में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं।
एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के कई हिस्सों को प्रभावित कर रहा है और अगले कुछ दिनों तक इसका असर बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के आगे बढ़ने के बाद हवाओं की दिशा बदल जाती है और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने लगती हैं। इसी कारण शनिवार सुबह कई इलाकों में तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।
26 से 28 जनवरी तक फिर बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर 26, 27 और 28 जनवरी को देखने को मिलेगा। इसका प्रभाव पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश तक रहेगा। 27 जनवरी को खास तौर पर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।
5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश और हिमपात हो सकता है। इन क्षेत्रों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनके झोंके 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकते हैं। साथ ही ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है।
दिल्ली-NCR का मौसम
IMD के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्का कोहरा और ठंड बनी रहेगी। गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30–40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं।
उत्तर प्रदेश का मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं आंधी-तूफान जैसी स्थिति बन सकती है। 26 से 28 जनवरी के बीच बारिश की संभावना जताई गई है। अगले 48 घंटों में तापमान 3 से 6 डिग्री तक गिर सकता है। 26 और 27 जनवरी की सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें-
UP: पति को गोहत्या केस में फंसाने के लिए पत्नी ने दो बार रखवाया 'मांस', पुलिस जांच में खुली पोल
दिल्ली: शास्त्री पार्क में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार; जांच में जुटी पुलिस