सारा अली खान और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड के सबसे चर्चित और बेबाक भाई-बहन हैं, जो जमाने के सामने अपनी बात कहने से जरा भी नहीं हिचकिचाते। इब्राहिम अली खान तो कई बार सोशल मीडिया पर भी ट्रोल्स के मुंह बंद कर चुके हैं। इस बीच पटौदी सिबलिंग्स यानी सारा और इब्राहिम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि स्टारकिड्स के फेवरेट ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी से सारा और इब्राहिम की तकरार हो गई है, जिसके चलते दोनों ने सोशल मीडिया पर ओरी को अनफॉलो कर दिया है। और सिर्फ सारा-इब्राहिम ही नहीं, इब्राहिम की खास दोस्त पलक की भी इंस्टाग्राम फॉलोइंग लिस्ट से ओरी गायब हैं।
दोस्ती में क्यों आई दरार?
कथित तौर पर सारा अली खान, इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी ने ओरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और वहीं ओरी की फॉलोइंग लिस्ट से भी ये तीनों गायब हैं। इसकी वजह ओरी का एक वीडियो बताया जा रहा है, जिसमें उन्होंने इब्राहिम अली खान से जुड़ी तीनों महिलाओं यानी उनकी मां अमृता, बहन सारा और दोस्त पलक के नाम को लेकर खराब कमेंट किया था। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसे लेकर ओरी को निशाने पर लिया था और अब सारा-इब्राहिम की फॉलोइंग लिस्ट से ओरी गायब हैं।
क्या है मामला?
कथित तौर पर ओरी ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह महिलाओं के तीन सबसे खराब नाम को लिस्ट करते दिखे। ओरी ने इस लिस्ट में सारा और पलक के साथ कथित तौर पर अमृता नाम भी शामिल किया और कहा कि ये तीनों नाम 'खराब' हैं, क्योंकि ये तीनों नाम इब्राहिम से जुड़े हैं। इनमें से सारा जहां इब्राहिम की बहन, अमृता मां तो वहीं पलक उनकी सबसे खास दोस्त हैं। माना जा रहा है कि ओरी की ये बात इब्राहिम, सारा और पलक को इतनी बुरी लगी कि तीनों ने उन्हें इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया।
इब्राहिम और पलक के लिंकअप की खबरें
बता दें, लंबे समय से इब्राहिम अली खान का नाम श्वेता तिवारी की बेटी और अभिनेत्री पलक तिवारी के साथ जुड़ रहा है, हालांकि अब तक दोनों ने इन रूमर्स पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। मगर अक्सर ही दोनों को साथ आउटिंग करते देखा जाता है। डिनर हो या फिर वेकेशन, अक्सर पलक और इब्राहिम साथ-साथ दिखाई दे जाते हैं। वर्क फ्रंट पर बात करें तो दोनों ही अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुके हैं। इब्राहिम ने जहां 2025 में 'नादानियां' से डेब्यू किया तो वहीं पलक तिवारी ने 'रोजीः द सैफरन चैप्टर' से डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ेंः अंदर से कैसा दिखता है रणबीर-आलिया का नया बंगला 'कृष्णा राज'? इस एक्ट्रेस की तस्वीर में दिखी झलक