Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पर्थ स्कॉर्चर्स ने BBL 2025-26 का जीता खिताब, मुंबई इंडियंस और CSK को पछाड़ कर रचा इतिहास

पर्थ स्कॉर्चर्स ने BBL 2025-26 का जीता खिताब, मुंबई इंडियंस और CSK को पछाड़ कर रचा इतिहास

BBL 2025-26: एश्टन टर्नर की कप्तानी में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने बिग बैश लीग 2025-26 सीजन के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टीम को 6 विकेट से मात देने के साथ छठी बार बीबीएल के खिताब को अपने नाम कर लिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 25, 2026 05:36 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 05:36 pm IST
Perth Scorchers- India TV Hindi
Image Source : AFP पर्थ स्कॉर्चर्स

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट लीग बिग बैश लीग के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में पूरी तरह से एश्टन टर्नर की कप्तानी में खेल रही पर्थ स्कॉर्चर्स टीम का दबदबा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सिडनी सिक्सर्स की पारी को जहां सिर्फ 132 रनों के स्कोर पर रोक दिया, तो वहीं उसके बाद इस टारगेट को 17.3 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ छठी बार बीबीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसी के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक नया इतिहास रचने में कामयाब रही।

फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम बनी पर्थ स्कॉर्चर्स

टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट मौजूदा दौर में लगभग हर देश में खेला जाने लगा है, जिसमें किसी एक टूर्नामेंट में अब सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम पहले नंबर पर आ गई है। इस सीजन से पहले पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम संयुक्त रूप से चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और ट्रिबेंगो नाइट राइडर्स के साथ 5-5 खिताब जीतकर पहले नंबर पर काबिज थे। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने अब इन तीनों ही टीमों को बीबीएल में छठी बार खिताब जीतने के साथ पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ने इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक खेले गए 18 सीजन में से 5-5 बार खिताब जीता है। वहीं वेस्टइंडीज में खेली जाने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिबेंगो नाइट राइडर्स ने 5 बार ट्रॉफी जीती है। बता दें कि पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने बीबीएल में साल 2003, 2004, 2006, 2011, 2012 और 2015 में इससे पहले खिताब को अपने नाम किया था।

फाइनल में डेविड पायने और झाय रिचर्ड्सन ने निभाई अहम भूमिका

बीबीएल 2025-26 के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने टॉस जीतने के साथ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे उनके गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही साबित किया। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से इस फाइनल मैच में डेविड पायने और झाय रिचर्ड्सन ने जहां 3-3 विकेट हासिल किए तो वहीं माहिल बियर्डमेन ने 2 जबकि आरोन हार्डी ने एक विकेट हासिल किया। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से बल्लेबाजी में स्टीव स्मिथ, जोश फिलिप और मोइसेस हेनरिक्स तीनों ही सिर्फ 24-24 रनों की पारी ही खेलने में कामयाब हो सके। टारगेट का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए मिचेल मार्श ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के साथ टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के बाद अब WCA बांग्लादेश के सपोर्ट में आया, ICC के कड़े एक्शन पर उठाया सवाल

ICC के फैसले को क्या चुनौती देगा बांग्लादेश? BCB ने अगले कदम को लेकर दी जानकारी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement