गनपत से लेकर सोनू की टीटू की स्वीटी जैसी कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज का जलवा बिखेरने वाली सिंगर प्रकृति कक्कड़ शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने जयपुर के पास फोर्ट बरवारा में एक खूबसूरत और निजी शादी समारोह में बिजनेसमैन विनय आनंद से शादी कर ली है। 'हवा हवा' और 'भीग लूं' जैसे हिंदी फिल्मी गानों के लिए मशहूर प्रकृति ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ मनमोहक तस्वीरें साझा कीं, जिससे प्रशंसकों को उनके खास दिन की झलक मिली। इन तस्वीरों को देखकर प्रशंसक नवविवाहित जोड़े की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। प्रकृति की जुड़वां बहन सुकृति ने भी इस जोड़े को ढेर सारा प्यार दिया, वहीं तृप्ति डिमरी, मानुषी छिल्लर और अन्य कई हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी।
खुद शेयर की शादी की तस्वीरें
25 जनवरी (रविवार) को प्रकृति कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर विनय आनंद के साथ अपनी सपनों जैसी शादी की पहली तस्वीरें साझा कीं। कैप्शन में उन्होंने बताया कि उनकी शादी 23 जनवरी को हुई थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अभी-अभी शादी हुई। 23.01.2026,' साथ ही एक लाल दिल और अनंतता वाला इमोजी भी लगाया। बारीक कढ़ाई वाले लाल लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने पन्ना और पोल्की के गहने पहने थे। उन्होंने एक शानदार हार, मैचिंग झुमके और मांग टीका पहना था और बेहद आकर्षक दिख रही थीं। वहीं विनय आनंद आइवरी शेरवानी में नजर आए। पहली तस्वीर में वे मंडप में हाथ पकड़े हुए हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वे वरमाला का आदान-प्रदान कर रहे हैं और मेहमान उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा रहे हैं। एक और तस्वीर में प्रकृति फूलों की चादर के नीचे शानदार एंट्री करती नजर आ रही हैं।
तृप्ति डिमरी और मानुषी छिल्लर ने दी बधाई
प्रकृति और विनय द्वारा अपनी शादी की तस्वीरें साझा करने के तुरंत बाद, बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई। अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने लिखा, 'बधाई हो,' जबकि मानुषी छिल्लर ने इस जोड़े की प्रशंसा करते हुए लिखा, 'कितने सुंदर हैं,' साथ ही एक लाल दिल वाला इमोजी भी लगाया। सुकृति काकर ने लिखा, 'आप दोनों को प्यार,' जबकि संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा, 'बधाई हो और आप दोनों को शाश्वत खुशियां मिलें, प्रकृति कक्कड़।' प्रकृति की बहन आकृति काकर ने लिखा, 'मेरा दिल आपके साथ है।'
कौन हैं प्रकृति के पति?
प्रकृति कक्कड़ के पति विनय आनंद एक बिजनेसमैन हैं और ग्लैमर की दुनिया से नहीं आते। बीते दिनों प्रकृति ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की थी और बैचलर पार्टी की भी तस्वीरें शेयर की थीं। प्रकृति ने बताया था कि जयपुर में उनकी शादी की प्लानिंग हो गई है। प्रकृति के पति एक बिजनेसमैन हैं और ग्लैमर की चमकान से दूर रहते हैं।
ये भी पढ़ें- सारा अली खान ने इस शख्स से तोड़ी दोस्ती? भद्दे कमेंट ने बिगाड़ी बात, इब्राहिम ने बहन के साथ मिलकर ऐसे लिया बदला