Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सिर्फ 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ने के साथ कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 25, 2026 09:41 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 09:47 pm IST
Abhishek Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP अभिषेक शर्मा

आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर काबिज टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बल्ले से रौद्र रूप देखने को मिला। टीम इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए 154 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 10 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने इस मैच में अपनी फिफ्टी सिर्फ 14 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी करने के साथ कई नए रिकॉर्ड बनाने का काम किया, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ ये टी20 इंटरनेशनल में अभी तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज फिफ्टी है। अभिषेक ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। अभिषेक के बल्ले से इस मैच में 20 गेंदों में 68 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए।

टीम इंडिया की तरफ से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

अभिषेक शर्मा जो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, उन्होंने तीसरे मुकाबले में बिना कोई गलती किए अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की जिसका जवाब कीवी गेंदबाजों के पास नहीं था। अभिषेक ने जब 14 गेंदों में इस मुकाबले में अपना अर्धशतक पूरा किया तो ये टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से अब तक की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बन गई। इस लिस्ट में पहले नंबर पर युवराज सिंह का नाम है जिन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी। वहीं अब दूसरे नंबर पर उनके चेले अभिषेक शर्मा आ गए हैं जो 14 गेंदों में ये कारनामा करने में कामयाब हुए हैं।

भारत की तरह से टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी

  • युवराज सिंह - 12 गेंद बनाम इंग्लैंड (साल 2007)
  • अभिषेक शर्मा - 14 गेंद बनाम न्यूजीलैंड (साल 2026)
  • हार्दिक पांड्या - 16 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2025)

फुल मेंबर्स के खिलाफ तीसरी संयुक्त सबसे तेज फिफ्टी

वर्ल्ड क्रिकेट में फुल मेंबर्स टीमों में देखा जाए तो उसमें अभिषेक शर्मा ने संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर युवराज सिंह का नाम है तो वहीं दूसरी नंबर पर  नामीबिया के खिलाड़ी जेन फ्रेलिनक का नाम है जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। वहीं तीसरे नंबर पर कॉलिन मुनरो के साथ अब संयुक्त रूप से अभिषेक शर्मा का नाम भी है, जिसमें मुनरो ने जहां श्रीलंका के खिलाफ साल 2016 में खेले गए टी20 मुकाबले में 14 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने पकड़ा बवाल कैच, हर कोई देख रह गया सन्न, VIDEO वायरल

IND vs NZ: बुमराह की ने फेंकी कातिलाना गेंद, पहली ही बॉल पर उड़ा दिया स्टंप; देखें VIDEO

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement