भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस 5 मैचों की T20I सीरीज का 31 जनवरी को समापन होगा, जिसके एक हफ्ते बाद यानी 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम इंडिया एक अहम मैच खेलेगी, जिसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम इंडिया आगामी T20 वर्ल्ड कप के अपने खिताब बचाने से पहले केवल एक वॉर्म-अप मुकाबला खेलेगी, जिसमें उसका सामना साउथ अफ्रीका से होने की पूरी संभावना है। यह अभ्यास मैच 4 फरवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया खेलेगा सिर्फ एक वॉर्म-अप मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी व्हाइट-बॉल द्विपक्षीय सीरीज का समापन 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी T20 मैच के साथ होगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी 1 फरवरी को तिरुवनंतपुरम से रवाना होकर 3 फरवरी को मुंबई में दोबारा टीम के साथ जुड़ेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 फरवरी से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का यह इकलौता अभ्यास मैच होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई के वांखेड़े स्टेडियम में करेगी। हालांकि, ICC ने अब तक आधिकारिक तौर पर वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से तय माना जा रहा है।
वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल का जल्द होगा ऐलान
BCCI और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) से जुड़े सूत्रों ने इस संभावित मुकाबले को स्वीकार किया है, लेकिन ICC की आधिकारिक घोषणा न होने के चलते इसकी पुष्टि से फिलहाल इनकार किया गया है। दरअसल, बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने और उसकी जगह स्कॉटलैंड के शामिल होने के कारण वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल में देरी हुई है। उम्मीद है कि ICC 26 जनवरी को अभ्यास मैचों की सूची जारी कर देगा और तब भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले पर भी मुहर लग सकती है।
अलग-अलग ग्रुप में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका
ग्रुप की बात करें तो भारत ग्रुप A में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, अमेरिका और नामीबिया के साथ शामिल है। वहीं, पिछली बार फाइनल खेलने वाली साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप D में कनाडा, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और UAE के साथ है। साउथ अफ्रीका अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ खेलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि वॉर्म-अप मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की यह भिड़ंत T20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों को कितनी मजबूती देती है।
यह भी पढ़ें
क्या बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान भी होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर? चीफ सिलेक्टर ने दिया बड़ा बयान
ICC के फैसले को क्या चुनौती देगा बांग्लादेश? BCB ने अगले कदम को लेकर दी जानकारी