Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में भयानक सर्दी-तूफान और बर्फबारी ने मचाया हाहाकार, 13500 से अधिक उड़ानें रद्द

अमेरिका में भयानक सर्दी-तूफान और बर्फबारी ने मचाया हाहाकार, 13500 से अधिक उड़ानें रद्द

अमेरिका में भयानक बर्फबारी और तूफान से हड़कंप मच गया है। इसके चलते अब तक 13500 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। कई राज्यों का तापमान माइनस 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 25, 2026 06:52 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 06:52 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो। - India TV Hindi
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

लास वेगास: अमेरिका में विशालकाय शीतकालीन तूफान और बर्फबारी ने हाहाकार मचा दिया है। इसके चलते यह देश भीषण ठंड की चपेट में आ गया है। रविवार का दिन अमेरिका में यात्रा के लिए बेहद कठिन बन गया। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार भयानक सर्दी और तूफान के बीच अब तक 13500 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया जा चुका है। इससे यात्रियों में खलबली मच गई है। एयरलाइंस ने देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स पर बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने और देरी की चेतावनी दी है।

18 करोड़ से ज्यादा लोग हो सकते हैं प्रभावित 

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शनिवार की रात कहा कि बर्फबारी, ओले और जमने वाली बारिश से करीब 18 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। यानी अमेरिका की आधी आबादी से ज्यादा हिस्सा प्रभावित हो सकता है। यह तूफान दक्षिणी रॉकी पर्वतों से न्यू इंग्लैंड तक फैला हुआ है। दक्षिण से गुजरने के बाद यह तूफान अब उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है, जहां वाशिंगटन से न्यूयॉर्क और बोस्टन तक 1 से 2 फीट (30 से 60 सेंटीमीटर) तक बर्फबारी होने की संभावना है।

महामारी से भी ज्यादा भारी रविवार

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट FlightAware के अनुसार शनिवार से अब तक अमेरिका भर में 13,500 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिनमें से लगभग 9,600 रविवार की हैं। एविएशन एनालिटिक्स कंपनी Cirium के डेटा के मुताबिक इस महीने का रविवार कोरोना महामारी के बाद से सबसे ज्यादा उड़ानें रद्द होने वाला दिन बन गया है। कुल अमेरिकी प्रस्थान उड़ानों की 29 प्रतिशत से ज्यादा रद्द हो चुकी हैं। रॉनल्ड रीगन वाशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर यात्रियों को बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने की चेतावनी दी है। दिन की लगभग सभी 414 प्रस्थान उड़ानें यानी 97 प्रतिशत रद्द कर दी गई हैं। 

सभी एयरलाइनों पर असर

डलास-फोर्ट वर्थ, शार्लोट, फिलाडेल्फिया, अटलांटा (अमेरिका का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट) और न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी तथा ला गार्डिया एयरपोर्ट पर भी भारी व्यवधान की आशंका है। अमेरिकन एयरलाइंस ने रविवार के लिए 1,400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की हैं। डेल्टा एयर लाइंस और साउथवेस्ट एयरलाइंस ने क्रमशः लगभग 1,000-1,000 उड़ानें रद्द की हैं, जबकि यूनाइटेड एयरलाइंस की 800 से ज्यादा और जेटब्लू की 560 से ज्यादा उड़ानें (लगभग 70 प्रतिशत शेड्यूल) रद्द हैं। 

यह भी पढ़ें

भारत से संबंध सुधारने के लिए ट्रंप ने दिल्ली भेजी टीम, विदेश मंत्री जयशंकर के साथ कई मुद्दों पर हुई अहम वार्ता

कनाडा में भारतीय मूल के 28 वर्षीय युवक की हत्या, ब्रिटिश कोलंबिया गैंगवार से जुड़ा मामला

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement