बॉर्डर 2 देशभर के सिनेमाघरों में खूब चल रही है और फिल्म ने 3 दिनों में ही 100 करोड़ी क्लब में भी एंट्री ले ली है। युद्ध पर आधारित ड्रामा फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रविवार शाम को स्टार सनी देओल ने मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया। फिल्म देखने के लिए इस प्रतिष्ठित थिएटर में जमा हुए प्रशंसक और दर्शक बेहद खुश हुए। उन्होंने सनी का स्वागत किया और उनके लिए तालियां बजाईं। अहान शेट्टी भी उनके साथ शामिल हुए और दोनों सितारों ने फिल्म को मिले अपार प्यार के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई गेयटी गैलेक्सी की तस्वीरों और वीडियो में सनी को अपनी कार से थिएटर पहुंचते हुए देखा गया। उन्होंने खड़े होकर प्रशंसकों का अभिवादन किया जो अपने पसंदीदा स्टार को सार्वजनिक रूप से देखकर बेहद खुश थे।
सनी देओल को देख खुशी से उछल पड़े फैन्स
कई प्रशंसक थिएटर के प्रवेश द्वार पर उमड़ पड़े और सनी के आते ही उनका नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे। थिएटर के अंदर उनकी मुलाकात अहान शेट्टी से हुई और दोनों ने प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए बॉर्डर 2 को मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। प्रशंसकों ने जोर-जोर से जयकारे लगाए और बताया कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई।
निर्मल जीत सिंह के परिवार से भी की मुलाकात
इसी बीच, सनी देओल ने परम वीर चक्र से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के परिवार से भी मुलाकात की, जिनकी वीरता को फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ ने बखूबी निभाया है। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और सह-लिखित बॉर्डर 2, जे.पी. दत्ता द्वारा निर्देशित 1997 की प्रतिष्ठित युद्ध फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। टी-सीरीज़ फिल्म्स और जे.पी. फिल्म्स के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित यह फिल्म मूल फिल्म के दायरे को और बढ़ाती है, जिसमें भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को शामिल करते हुए एक बहुआयामी युद्ध की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सनी देओल ने लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर की भूमिका निभाई है, जो वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी द्वारा अभिनीत युवा सैनिकों के कमांडिंग ऑफिसर और मार्गदर्शक हैं। मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र को मिला पद्म विभूषण तो भावुक हुईं हेमा मालिनी, फोटो शेयर कर जताई खुशी
बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस धमाका, 3 दिनों में ही कूट दिए 100 करोड़ रुपये, धुरंधर का टूटेगा रिकॉर्ड?