IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20I मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगलता नजर आया। युवा सलामी बल्लेबाज ने अपनी विस्फोटक पारी से ना सिर्फ दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में भी अपना नाम दर्ज करा लिया। अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया, जिसके साथ ही वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब भी युवराज सिंह के नाम है, जिन्होंने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में यह कमाल किया था।
छक्के से छुआ बड़ा मुकाम
इस मुकाबले में अभिषेक ने अपना पचासा छठे ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर पूरा किया। यह छक्का सिर्फ एक रन नहीं, बल्कि उनके करियर का एक और मील का पत्थर साबित हुआ। दरअसल, यह T20I पावरप्ले में उनका 50वां छक्का था। इसके साथ ही 25 साल के अभिषेक शर्मा T20I पावरप्ले में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस खास सूची में उनसे पहले सिर्फ रोहित शर्मा का नाम शामिल है। रोहित ने पावरप्ले ओवरों में 98 छक्के लगाए हैं, जो उन्होंने 134 पारियों में पूरे किए।
पावरप्ले में छक्कों की इस रेस में केएल राहुल भी शामिल हैं, जिनके नाम 65 पारियों में 44 छक्के दर्ज हैं। लेकिन मात्र 34 पारियों में 50 छक्के जड़कर अभिषेक शर्मा ने यह साफ कर दिया है कि वह T20 क्रिकेट में भारत के अगले बड़े सिक्स-हिटर बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं।
T20I पावरप्ले में 50+ छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
- 98 - रोहित शर्मा (134 पारियां)
- 50 - अभिषेक शर्मा (34 पारियां)
- 44 - केएल राहुल (65 पारियां)
सिर्फ 10 रन दौड़कर बनाए
अभिषेक की इस विस्फोटक पारी ने मैच की दिशा तो बदली ही, साथ ही यह भी साबित कर दिया कि भारतीय टीम को एक और निडर और आक्रामक ओपनर मिल चुका है, जो बड़े मंच पर किसी भी गेंदबाज पर हावी होने का दम रखता है। अभिषेक ने 20 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली। आपको जानकर हैरानी होगी युवा सलामी बल्लेबाज ने 68 रनों की पारी में 58 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए। उन्होंने अपनी इस धमाकेदार पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन का ओपनिंग से पत्ता कटना तय, आंकड़े दे रहे गवाही; शर्मनाक लिस्ट का भी बन गए हिस्सा
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड