Suryakumar Yadav: गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। तीसरे टी20 मैच में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 154 रन के टारगेट को 10 ओवर में हासिल कर लिया। इस बीच मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उन्होंने इस तरह का अटैकिंग क्रिकेट खेलना कहां से सीखा।
सूर्या ने कहां से सीखा डोमिनेटिंग क्रिकेट खेलना?
तीसरे मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान सूर्या ने अपने स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के दिनों में टीचर और प्रिंसिपल ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त समय दिया था। मैं ग्राउंड पर जाकर खेलता था। मैंने वहीं जाकर इस तरह का डोमिनेटिंग क्रिकेट खेलना सीखा था। हम इसी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते थे। चाहे हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हों या चेज कर रहे हों। हम इसी तरह से खुद को व्यक्त करना चाहते हैं।
सूर्या ने की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की तारीफ
सूर्या ने आगे बताया कि अगर कल हम 20 रन पर 3 विकेट या 40 रन पर 4 विकेट खो देते हैं, तो हमें पता है कि वहां से कैसे बल्लेबाजी करनी है। टॉप दो-तीन बल्लेबाजों की जितनी तारीफ की जाए कम है, उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया। लेकिन अगर आप अलग तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
रवि बिश्नोई को लेकर भी सूर्या ने दिया बड़ा बयान
बिश्नोई के बारे में सूर्या ने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी प्लानिंग एकदम साफ है। उन्हें अपनी ताकत और कमजोरी के बारे में पता है, उन्हें अपनी गेंदबाजी की अच्छी समझ है। जब भी टीम मुश्किल में होती है, जब भी दबाव में होती है, उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें टीम में रखना बहुत अच्छा है। उनके खेलने से वरुण चक्रवर्ती को अच्छा आराम मिला।
अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में की धमाकेदार बल्लेबाजी
तीसरे टी20 मैच की बात करें तो भारत ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर-हिटिंग से मैच एकतरफा बना दिया जिसमें अभिषेक ने 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के से नाबाद 68 रन जबकि सूर्यकुमार ने 26 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 57 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
संजू सैमसन का ओपनिंग से पत्ता कटना तय, आंकड़े दे रहे गवाही; शर्मनाक लिस्ट का भी बन गए हिस्सा
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की तबाही में उड़ी कीवी टीम, 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ बना दिए कई नए रिकॉर्ड