Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गणतंत्र दिवस के जश्न में मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-UP-बिहार समेत 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट

गणतंत्र दिवस के जश्न में मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-UP-बिहार समेत 11 राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 राज्यों के लिए मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, कई इलाकों में शीतलहर भी परेशान करने वाली है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 26, 2026 07:11 am IST, Updated : Jan 26, 2026 07:16 am IST
दिल्ली में बारिश के आसार- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) दिल्ली में बारिश के आसार

नई दिल्ली: आज देशभर में लोग गणतंत्र दिवस की धूमधाम में डूबे हुए हैं। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड में देश की सैन्य शक्ति, आधुनिक हथियारों और सांस्कृतिक झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है।

दिल्ली-NCR में बारिश ने प्रदूषण की चादर को हटा दिया है और आसमान साफ हो गया है, लेकिन पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं दिल्ली और आस-पास के इलाकों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने 11 राज्यों के लिए मूसलधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, कई इलाकों में शीतलहर भी परेशान करने वाली है।

पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी

पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही, पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं से मैदानी इलाकों में ठिठुरन और गलन बढ़ सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 28 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है और 27 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। 28 जनवरी को उत्तराखंड में बिजली कड़कने और 50-70 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है।

कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल शामिल हैं। इन राज्यों में हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 28 जनवरी को बिहार में गरज, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

शीतलहर का अलर्ट

उत्तर भारत के 21 जिलों में तेज हवाओं के साथ शीतलहर की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज, अयोध्या और झांसी समेत कई अन्य जिलों में सुबह के समय ठंड अधिक रहेगी, इसलिए सतर्क रहें।

केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश

केरल में मानसून का मौसम बहुत अच्छा रहा और अब भी यहां बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 26 से 28 जनवरी तक केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और कई जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

वहीं, तमिलनाडु में भी बारिश का सिलसिला जारी है और यहां भी 26 से 28 जनवरी तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर धूलभरी आंधी चलने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें-

Republic Day 2026 Live: देशभर में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह, कर्तव्य पथ पर आज दिखेगी भारत की ताकत, पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

26 जनवरी को दिल्ली के इन रास्तों पर जानें से बचें, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement