Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Padma Awards 2026: प्रेस्टीज कुकर के जरिए रसोई में लाई क्रांति, मरणोपरांत पद्म श्री से नवाजे गए 'किचन मोगुल' टीटी जगन्नाथन

Padma Awards 2026: प्रेस्टीज कुकर के जरिए रसोई में लाई क्रांति, मरणोपरांत पद्म श्री से नवाजे गए 'किचन मोगुल' टीटी जगन्नाथन

Padma Awards 2026: 'किचन मोगुल' के नाम से मशहूर टीटी जगन्नाथन को पद्म श्री सम्मान से मरणोपरांत नवाजा गया है। उनका निधन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 26, 2026 06:41 am IST, Updated : Jan 26, 2026 06:47 am IST
टीटी जगन्नाथन- India TV Hindi
Image Source : TTKPRESTIGE.COM टीटी जगन्नाथन

Padma Awards 2026: टीटी जगन्नाथन, जिन्हें 'किचन मोगुल' के नाम से भी जाना जाता है, को पद्म श्री सम्मान से मरणोपरांत नवाजा गया है। वे टीटीके प्रेस्टीज समूह के प्रमुख रहे और अपने क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व योगदान के लिए यह प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान उन्हें दिया गया है।

टीटी जगन्नाथन का निधन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था। उन्हें यह सम्मान व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देने के रूप में दिया गया है। उन्होंने प्रेशर कुकर के लिए GRS सुरक्षा तंत्र का आविष्कार किया था और भारतीय किचनवेयर को वैश्विक बाजार में निर्यात किया था। इसके साथ ही, उन्होंने दशकों तक TTK प्रेस्टीज समूह का नेतृत्व किया।

50 साल तक TTK प्रेस्टीज के बोर्ड में रहे

सरकार के एक बयान के अनुसार, टीटी जगन्नाथन ने स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वे TTK प्रेस्टीज के चेयरमैन एमेरिटस थे जब उनका निधन हुआ और वे 77 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए थे। 50 साल तक TTK प्रेस्टीज के बोर्ड में रहे टीटी जगन्नाथन ने प्रेस्टीज प्रेशर कुकर ब्रांड को भारत के घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। उन्होंने TTK समूह को फिर से खड़ा किया और उसे कर्जमुक्त बनाया। इसके बाद, उन्होंने प्रेस्टीज को एक साधारण प्रेशर कुकर निर्माता से लेकर एक किचन सॉल्यूशंस ब्रांड के रूप में विस्तारित किया, जो अब कुकवेयर और इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेस सहित कई उत्पादों में काम करता है।

उन्हें खाना पकाने का था शौक 

टीटी जगन्नाथन ने अपनी लोकप्रिय पुस्तक 'Disrupt And Conquer - How TTK Prestige Became A Billion Dollar Company' भी लिखी, जिसमें उन्होंने अपनी कंपनी के सफर और नवाचारों को शेयर किया। टीटी जगन्नाथन के नेतृत्व में प्रेस्टीज ने न केवल भारतीय बाजार में सफलता हासिल की, बल्कि वैश्विक बाजारों में भी यूएस और यूके जैसे देशों में अपनी पहचान बनाई।

आईआईटी मद्रास से गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, अमेरिका से ऑपरेशंस में पीएचडी की थी। टीटी जगन्नाथन को खाना पकाने का बहुत शौक था और उन्होंने कहा था कि नवाचार की उनकी प्रेरणा हमेशा रसोई से ही शुरू होती थी।

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली क्षेत्र में 10000 पुलिसकर्मी तैनात, 3000 CCTV कैमरे, गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होंगी 131 हस्तियां, अभिनेता धर्मेंद्र को पद्म विभूषण, शिबू सोरेन को पद्म भूषण सम्मान

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement