मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की एक नई बड़ी फिल्म का ऐलान हो गया है। हाल ही में सुपरस्टार ने ममूटी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'पैट्रियट' से अपनी और ममूटी की पहली झलक साझा की थी, जिसमें दोनों ही इंटेंस लुक में दिखाई दिए। आज ही यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर मोहनलाल और ममूटी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पैट्रियट' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया, जो 23 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पैट्रियट के बाद अब मोहनलाल ने एक और फिल्म का ऐलान करके फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है। इस फिल्म का वर्किंग टाइटल 'L367' रखा गया है>
L367 के डायरेक्टर
मोहनलाल स्टारर L367 का निर्देशन विष्णु मोहन करेंगे, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मेप्पडियन' से काफी तारीफ बटोरी थी और नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह फिल्म बड़े बजट और बड़े स्केल पर बनाई जाएगी और कहा जा रहा है कि यह श्री गोकुलम मूवीज़ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म को बैजू गोपालन और वी सी प्रवीन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे, जबकि कृष्णमूर्ति एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होंगे।
इंटरनेशनल लेवल का होगा प्रोजेक्ट
मेकर्स मोहनलाल स्टारर इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए बड़े स्तर पर योजना जारी है। इसमें बड़े एक्टर्स के साथ-साथ विदेश और बॉलीवुड के टॉप टेक्निकल टैलेंट को भी शामिल करने की योजना है। बताया जा रहा है कि फिल्म शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। वहीं मोहनलाल के अलावा इस फिल्म में और कौन कौन नजर आने वाला है, यानी बाकी कास्ट और टीम की जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी।

श्री गोकुलम मूवीज के प्रोजेक्ट
फिलहाल श्री गोकुलम मूवीज के पास पहले से ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जैसे सुरेश गोपी की ओट्टाकोंबन, जयाराम और कलिदास जयाराम की आशाकल आयिरम, जयसूर्या की कथनार, निविन पॉली की एक फिल्म और एस जे सूर्या की 'किलर' शामिल हैं। L367 के साथ यह बैनर मलयालम सिनेमा में अपनी पकड़ और मजबूत करता दिख रहा है, वहीं फिल्म में मोहनलाल की एंट्री ने दर्शकों और सुपरस्टार के फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ेंः कभी रिजेक्शन पर रिजेक्शन का किया सामना, अब पंजाबी इंडस्ट्री की बनी जान, खुद के खर्चे पर बना चुकी है सुपरहिट गाना
तलविंदर संग रिश्ते पर दिशा पाटनी ने लगाई मुहर! हाथों में हाथ डालें, दोनों का दिखा बेफिक्र अंदाज