Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Republic Day पर मोहनलाल का फैंस को बड़ा सरप्राइज, 'पैट्रियट' के बाद किया नई फिल्म का ऐलान, साझा की पहली झलक

Republic Day पर मोहनलाल का फैंस को बड़ा सरप्राइज, 'पैट्रियट' के बाद किया नई फिल्म का ऐलान, साझा की पहली झलक

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल फैंस को बैक टू बैक सरप्राइज दे रहे हैं। पहले तो सुपरस्टार ने ममूटी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'पैट्रियट' का पोस्टर जारी करके फैंस को खुश किया और अब एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 26, 2026 05:00 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 05:00 pm IST
mohanlal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MOHANLAL मोहनलाल।

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की एक नई बड़ी फिल्म का ऐलान हो गया है। हाल ही में सुपरस्टार ने ममूटी के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'पैट्रियट' से अपनी और ममूटी की पहली झलक साझा की थी, जिसमें दोनों ही इंटेंस लुक में दिखाई दिए। आज ही यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर मोहनलाल और ममूटी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पैट्रियट' की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया, जो 23 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पैट्रियट के बाद अब मोहनलाल ने एक और फिल्म का ऐलान करके फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है। इस फिल्म का वर्किंग टाइटल 'L367' रखा गया है>

L367 के डायरेक्टर

मोहनलाल स्टारर L367 का निर्देशन विष्णु मोहन करेंगे, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मेप्पडियन' से काफी तारीफ बटोरी थी और नेशनल अवॉर्ड भी जीता था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह फिल्म बड़े बजट और बड़े स्केल पर बनाई जाएगी और कहा जा रहा है कि यह श्री गोकुलम मूवीज़ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म को बैजू गोपालन और वी सी प्रवीन मिलकर प्रोड्यूस करेंगे, जबकि कृष्णमूर्ति एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होंगे।

इंटरनेशनल लेवल का होगा प्रोजेक्ट

मेकर्स मोहनलाल स्टारर इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल का बनाने की तैयारी में हैं, जिसके लिए बड़े स्तर पर योजना जारी है। इसमें बड़े एक्टर्स के साथ-साथ विदेश और बॉलीवुड के टॉप टेक्निकल टैलेंट को भी शामिल करने की योजना है। बताया जा रहा है कि फिल्म शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। वहीं मोहनलाल के अलावा इस फिल्म में और कौन कौन नजर आने वाला है, यानी बाकी कास्ट और टीम की जानकारी आने वाले दिनों में सामने आएगी।

mohanlal

Image Source : INSTAGRAM/@MOHANLAL
मोहनलाल ने एक और फिल्म का किया ऐलान

श्री गोकुलम मूवीज के प्रोजेक्ट

फिलहाल श्री गोकुलम मूवीज के पास पहले से ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जैसे सुरेश गोपी की ओट्टाकोंबन, जयाराम और कलिदास जयाराम की आशाकल आयिरम, जयसूर्या की कथनार, निविन पॉली की एक फिल्म और एस जे सूर्या की 'किलर' शामिल हैं। L367 के साथ यह बैनर मलयालम सिनेमा में अपनी पकड़ और मजबूत करता दिख रहा है, वहीं फिल्म में मोहनलाल की एंट्री ने दर्शकों और सुपरस्टार के फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ेंः कभी रिजेक्शन पर रिजेक्शन का किया सामना, अब पंजाबी इंडस्ट्री की बनी जान, खुद के खर्चे पर बना चुकी है सुपरहिट गाना

तलविंदर संग रिश्ते पर दिशा पाटनी ने लगाई मुहर! हाथों में हाथ डालें, दोनों का दिखा बेफिक्र अंदाज

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement