Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सूर्यकुमार यादव के पास बेहतरीन चांस, 41 रन बनाते ही रोहित-विराट के स्पेशल क्लब में हो जाएंगे शामिल

सूर्यकुमार यादव के पास बेहतरीन चांस, 41 रन बनाते ही रोहित-विराट के स्पेशल क्लब में हो जाएंगे शामिल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 26, 2026 04:47 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 04:48 pm IST
Suryakumar Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI सूर्यकुमार यादव

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीन मैचों का रिजल्ट आ चुका है। भारतीय टीम ने पहले 3 मैच जीतकर T20I सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारत की नजर सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर टिकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे मुकाबले में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 5 मैचों की T20I सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय फैंस को कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

सूर्यकुमार के बल्ले से निकल रहे जमकर रन

मौजूदा T20I सीरीज में सूर्यकुमार पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, दूसरे और तीसरे मैच में सूर्या ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। सूर्या ने दूसरे मैच में नाबाद 82 रन जबकि तीसरे मैच में नाबाद 57 रनों की पारी खेली। अब चौथे मैच में भी उनसे कुछ इसी तरह की पारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान उनके पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा।

खास क्लब में सूर्या की होगी एंट्री

सूर्यकुमार यादव अगर अगले मैच में 41 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। फिलहाल उनके बल्ले से 102 T20I मैचों की 196 पारियों में 2959 रन आए हैं, जिसमें 4 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। अब तक भारत की ओर से सिर्फ 2 ही बल्लेबाज T20I क्रिकेट में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। ये दोनों खिलाड़ी और कोई नहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। विराट और रोहित दोनों ने भारत के लिए 20 ओवर फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन जड़ने का कारनामा किया है।

T20I क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • रोहित शर्मा - 4231
  • विराट कोहली - 4188
  • सूर्यकुमार यादव - 2959
  • केएल राहुल - 2265
  • हार्दिक पांड्या - 2027

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक 41 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 31 में जीत हासिल की है। वहीं, 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:

युवराज सिंह के फास्टेस्ट फिफ्टी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना नहीं है आसान; अभिषेक शर्मा का बड़ा कबूलनामा

पद्म श्री मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- पापा को प्रेसिडेंट हाउस से आया था कॉल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement