भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में साल 2025 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था। इस शानदार उपलब्धि के लिए हरमनप्रीत कौर को भारत सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। पद्म श्री से सम्मानित खिलाड़ियों की लिस्ट रविवार, 25 जनवरी को जारी हुई। इस लिस्ट में हरमनप्रीत कौर के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है।
हरमनप्रीत कौर ने पद्म श्री अवॉर्ड मिलने के बाद क्या कहा?
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस बीच हरमनप्रीत कौर ने पद्म श्री से सम्मानित किए जाने के लिए भारत सरकार और सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा पल है। मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हरमनप्रीत ने कहा कि मेरे पापा को प्रेसिडेंट हाउस से कॉल आया। इस साल, मुझे पद्म श्री अवॉर्ड मिलने वाला है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है। और मैं खुश हूं कि मुझसे पहले मेरे माता-पिता को इसके बारे में पता चला। जिस पल से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, मैं वर्ल्ड कप और अर्जुन अवॉर्ड और फिर पद्म श्री अवॉर्ड जीतने का सपना देख रही थी, यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
हरमनप्रीत कौर ने की रोहित शर्मा की तारीफ
हरमनप्रीत कौर ने दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके लिए भी एक बहुत बड़ा मोमेंट है। हिटमैन को लेकर उन्होंने कहा कि रोहित को भी बहुत-बहुत बधाई। हमने देखा है कि वह कितनी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक बहुत बड़ा पल है।
WPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रही हैं हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर इस वक्त वुमेंस प्रीमियर लीग में खेल रही हैं। इस टूर्नामेंट में वह मुंबई इंडियंस की कप्तान हैं। उनकी टीम इस वक्त जारी सीजन में पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। हालांकि इस सीजन हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। कौर ने अब तक 6 मैचों में 60 की औसत से 240 रन बनाए हैं।
खिलाड़ियों के लिए पद्म पुरस्कार 2026 की पूरी सूची:
पद्म भूषण - विजय अमृतराज।
पद्म श्री - बलदेव सिंह, भगवानदास रायकवार, के पजानिवेल, प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा, हरमनप्रीत कौर, सविता पुनिया, व्लादिमीर मेस्टविरिश्विली
यह भी पढ़ें
किस्मत अच्छी है, जो टीम इंडिया जीत गई, नहीं तो इस खिलाड़ी के करियर पर संकट
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ कर दिया खेल, टीम के बाहर होते ही बड़ा ऐलान