भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले तीन मैच हो गए हैं, जिसे भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। अब अगला मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। इस बीच सीरीज से एक खिलाड़ी बाहर हो गया है। उसे एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। अब सवाल ये है कि क्या जो दूसरा खिलाड़ी आएगा, उसे मौका दिय जाएगा, या फिर जो टीम अभी खेल रही है, वही खेलती हुई नजर आएगी।
श्रेयस अय्यर सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए हुए थे शामिल
अब तक तीन मैच भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुकी है। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर अब टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल उन्हें केवल पहले तीन मैचों के लिए ही टीम में लिया गया था। ये बात और है कि अय्यर को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, हालांकि वे लगातार टीम के साथ बैठे हुए नजर आए।
बाद में हुई थी श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई की एंट्री
वैसे जब भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया था, तब श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अचानक तिलक वर्मा को बाहर होना पड़ा और वॉशिंगटन सुंदर भी चोटिल होकर बाहर चले गए, इसके बाद बदलाव करते हुए बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को मौका दिया। रवि बिश्नोई ने तो एक मैच खेल लिया है और वे अच्छी गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए, लेकिन श्रेयस को मौका नहीं मिला। इससे पहले तिलक वर्मा पहले तीन मैच के लिए ही बाहर हुए थे।
क्या वापसी के बाद पहला मैच खेल पाएंगे तिलक वर्मा
अब सवाल ये है कि क्या 28 जनवरी तक पूरी तरह से फिट होकर तिलक वर्मा टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। पिछले दिनों उनके कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें वे खेलते हुए दिखे। तिलक वर्मा इससे पहले भारत की टी20 टीम की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में ये काम ईशान किशन ने किया और वे इसमें काफी कामयाब भी रहे। करीब दो साल बाद टीम में वापसी करते हुए ईशान ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। इसके बाद क्या उन्हें हटाकर तिलक वर्मा को मौका देने के बारे में सोचा जाएगा। अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बात की सूचना नहीं दी गई है कि तिलक वर्मा कब तक टीम से जुड़ जाएंगे। देखना होगा कि आने वाले दो दिनों में क्या कुछ नया घटनाक्रम होता है।
भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
यह भी पढ़ें
किस्मत अच्छी है, जो टीम इंडिया जीत गई, नहीं तो इस खिलाड़ी के करियर पर संकट
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ कर दिया खेल, टीम के बाहर होते ही बड़ा ऐलान