Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मगरमच्छों से भरे तालाब में फंस गई नाव, 9 मजदूर और इंजीनियर थे सवार, आधी रात को ऐसे बची जान

मगरमच्छों से भरे तालाब में फंस गई नाव, 9 मजदूर और इंजीनियर थे सवार, आधी रात को ऐसे बची जान

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 9 मजदूरों और इंजीनियरों से भरी एक नाव मगरमच्छों से भरे मिरालम जलाशय में फंस गई। हालांकि, प्रशासन ने तुरंत कदम उठाया और आधी रात को सभी की जान बचाई गई।

Reported By : T Raghavan Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 26, 2026 09:32 am IST, Updated : Jan 26, 2026 09:34 am IST
Hyderabad labours saved in lake by hydra team- India TV Hindi
Image Source : REPORTER जलाशय में फंसे मजदूर और इंजीनियर।

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हाइड्रा DRF टीम ने रविवार की आधी रात को मिरालम जलाशय में फंसे 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। जलाशय से बचाकर सभी को ओल्ड बस्ती जू पार्क के पास मिरालम जलाशय से सुरक्षित किनारे तक लाया गया। ये सभी कर्मचारी मिरालम जलाशय की मरम्मत से जुड़ा काम कर रहे थे, मजदूर और इंजीनियर मिरालम जलाशय पर बनने वाले पुल के लिए मिट्टी का टेस्ट करने गए थे।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह नाव की मदद से ये टीम मिरालम जलाशय के अंदर गयी थी। उन्हें शाम को अंधेरा होने के पहले वापस लौटना था, लेकिन जिस नाव में वे सफर कर रहे थे उसका इंजन खराब हो गया। वे परेशान हो गए क्योंकि पहले से ही अंधेरा था। जब मैकेनिक टीम को बुलाया गया, तो उन्होंने कहा कि इंजन तभी ठीक हो सकता है जब नाव किनारे पर पहुंचे। जब उन्होंने नाव को धक्का देने की कोशिश की, तो जलाशय में घनी घास नाव को आगे नहीं बढ़ने दे रही थी। उन्हें जलाशय में मगरमच्छों का भी डर था। उन्होंने डायल 100 पर कॉल किया और पुलिस को इस समस्या के बारे में बताया।

पुलिस ने DRF कंट्रोल रूम को दी सूचना

पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो तुरंत, हाइड्रा DRF कंट्रोल रूम को कॉल किया गया। कॉल मिलते ही, हाइड्रा DRF टीम के सदस्यों ने मिरालम जलाशय के बीच में फंसे लोगों से बात की। हाइड्रा SFO जमील और हाइड्रा रेस्क्यू टीम इंचार्ज स्वामी ने उनसे बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि हम नाव लेकर आएंगे और रात के किसी भी समय उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे।

कैसे बची लोगों की जान?

अंधेरा था और तालाब में बहुत घास थी, जिससे तालाब में फंसे लोगों को किनारे तक लाना मुश्किल हो रहा था। तालाब में फंसे लोग सेल फोन की लाइट फ़्लैश करके अपनी लोकेशन बता रहे थे, DRF की टीमें टॉर्च की लाइट से बड़ी मुश्किल से वहां पहुंचीं। सबसे पहले, DRF की बोट में चार लोगों को किनारे पर ले जाया गया। उन्होंने बाकी लोगों से कहा कि चिंता न करें, वे उन्हें भी ले जाएंगे। वे दूसरी बार गए और बाकी 5 लोगों को ले आए। 

मगरमच्छों का था डर

जलाशय से बाहर आने के बाद सबने राहत की सांस ली। उन्होंने हाइड्रा टीमों को जानलेवा हालात में बचाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे बहुत परेशान थे। उन्होंने हमसे लगातार फोन पर बात की और न सिर्फ हमारी हिम्मत बढ़ाई, बल्कि यह भी कहा कि उन्होंने आधी रात को उन्हें बचाया। उन्होंने अंधेरे में खतरनाक हालात में बचाने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे बहुत परेशान थे क्योंकि उन्हें डर था कि मिरालम जलाशय में मगरमच्छ हैं।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में फर्नीचर की दुकान में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत; कार्रवाई के निर्देश

बच्ची के चेहरे पर कुत्ते ने बेरहमी से किया हमला, बुरी तरह नोंचा, सामने आया Video

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement