शोपियां: गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां एक तरफ पूरे देश में उत्साह दिखाई दिया, वहीं जम्मू कश्मीर के शोपियां से एक अनोखी तस्वीर सामने आई। शोपियां में सक्रिय आतंकवादी आबिज रमजान शेख के पिता ने अपने घर के बाहर तिरंगा फहराया।
बता दें कि सक्रिय आतंकवादी आबिद रमजान शेख शोपियां के चोटीपोरा का निवासी है और A++ कैटेगरी का आतंकी है। उसके पिता ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसकी तस्वीर भी सामने आई है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशंस चलाए जा रहे हैं और उनके नापाक इरादों को नेस्तानाबूद किया जा रहा है। इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर को टेरर फ्री बनाने के लिए अब तक कई आतंकियों को मौत की नींद सुलाया जा चुका है। सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना जारी है।
श्रीनगर के लाल चौक पर हुआ जश्न
गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी पहुंचे और तिरंगा लहराकर अपनी देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। इस मौके पर सभी के हाथों में तिरंगा था और लोग अपने देश के प्रति प्रेम को प्रदर्शित कर रहे थे।
गौरतलब है कि लाल चौक वही इलाका है, जो एक समय में हिंसा और पत्थरबाजी की वजह से चर्चा में रहता था लेकिन आज जो आयोजन यहां किया गया और लोगों के हाथों में तिरंगा दिखा, उसे देखकर तो यही लगता है कि कश्मीर की हवा अब बदल चुकी है।
कश्मीर में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी और चप्पे-चप्पे पर बारीक नजर रखी जा रही थी। यही मौका था, जिसने भारत के दुश्मनों को ये संदेश दिया कि जनता आतंकवादियों और उनके आकाओं से डरती नहीं है। जनता ने साथ मिलकर लाल चौक पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।


