Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. CM नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, शहीदों के परिवारों की पेंशन और मुआवजे में की बढ़ोतरी

CM नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, शहीदों के परिवारों की पेंशन और मुआवजे में की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 40,000 रुपये प्रति माह कर दी है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 26, 2026 02:42 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 02:49 pm IST
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी- India TV Hindi
Image Source : PTI हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीदों के परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पेंशन और मुआवजे में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सहारा बने। मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं की पेंशन को बढ़ाकर 40,000 रुपये प्रति माह कर दिया है। इसके अलावा, युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों के लिए मुआवजा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।"

अग्निवीरों को नौकरियों में 10% आरक्षण

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रित 418 लोगों को सरकारी नौकरियां देने का फैसला किया है। इन नौकरियों का उद्देश्य शहीदों के परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारना और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के लिए मदद करना है। इसके अलावा, उन्होंने आगामी अग्निवीर योजना को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को नौकरियों में 10% आरक्षण देने का फैसला किया गया है, ताकि युद्ध सेवा में भाग लेने वाले युवा सैनिकों को बेहतर अवसर मिल सकें।

सीएम ने गुरुग्राम में फहराया तिरंगा

बता दें कि हरियाणा के राज्यपाल असीम कुमार घोष ने पंचकूला में राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, “गणतंत्र दिवस संवैधानिक मूल्यों में हमारी अटूट आस्था, सामाजिक समानता के संकल्प और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर मैं देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने मजबूत गणराज्य की नींव रखी।” उन्होंने कहा, “आइए, इस गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लें और राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करें।”

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार दिखें बर्फीली वादियों के ऊंट और शिकारी ब्लैक काइट्स, देखें VIDEO

Whatsapp लॉगिन कर जाल में फंस गया कोडीन कफ सिरप तस्करी का मास्टरमाइंड, हरियाणा से गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement