Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्या पाकिस्तान भी करेगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार? मोहसिन नकवी के बयान से मचा हड़कंप

क्या पाकिस्तान भी करेगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार? मोहसिन नकवी के बयान से मचा हड़कंप

​T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के बाहर होने के बाद क्या पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेगा? PCB ने बाबर आजम की वापसी के साथ अपनी 15 सदस्यीय टीम तो चुन ली है, लेकिन मोहसिन नकवी के एक बयान ने पूरे क्रिकेट जगत में हड़कंप का सा माहौल बना दिया है। इंडिया टीवी पर जानिए क्या है आखिर पूरा मामला।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 26, 2026 03:32 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 03:32 pm IST
Mohsin Naqvi- India TV Hindi
Image Source : AP मोहसिन नकवी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान तो कर ​दिया गया है, लेकिन पाकिस्तानी टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी कि नहीं, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने अब नया राग अलापा है। इससे टीम की भागेदारी पर एक बार फिर से सस्पेंस गहरा गया है। कुल मिलाकर नकवी ने जो कहा है, उससे हड़कंप जैसी स्थिति बनी हुई है। 

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी कर रहे हैं पीएम मोहसिन नकवी का इंतजार

टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान देर से ही सही लेकिन कर दिया है। इसमें सलमान अली आगा को टीम का कप्तान बनाए रखा गया है, वहीं पूर्व कप्तान बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। हालांकि मोहम्मद रिजवान अभी भी टीम से बाहर हैं। इस बीच पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश के इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा था कि वे अपने पीएम यानी शाहबाज शरीफ का इंतजार कर रहे हैं, जब वे वापस आएंगे, तभी साफ होगा कि पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप खेलेगी कि नहीं। इस बीच पता चला है कि शाहबाज शरीफ लंदन में हैं और उनके जल्द ही पाकिस्तान लौटने की संभावना है। 

सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने वाले हैं नकवी

इस बीच खबर ये भी सामने आई है कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने तय किया है कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ एक बैठक करेंगे। जियो न्यूज के हवाले से पता चला है कि मोहसिन नकवी उन सभी प्लेयर्स से मिलने का प्लान बना रहे हैं, जो टी20 विश्व कप 2026 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुने गए हैं। इस दौरान जहां नकवी प्लेयर्स की बात सुनेंगे, वहीं अपनी बात भी उनके सामने रखेंगे। 

पीसीबी के चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद ने कही थी ये बात

जब पाकिस्तानी टीम का ऐलान विश्व कप के लिए किया गया था, तब पीसीबी के चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद ने कहा था कि ​हम केवल विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन खेलने और ना खेलने का फैसला पीसीबी पर निर्भर करेगा। इस बीच नकवी की खिलाड़ियों से होगी वाली मुलाकात और उसके बाद शाहबाज शरीफ क्या फैसला करते हैं, ये काफी अहम होगा। हालांकि इस दौरान ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अगर पाकिस्तान इस विश्व कप से बाहर होने या फिर बहिष्कार करने की बात सोचना है तो उसे ये भी सोचना होगा कि अगर ऐसा हुआ तो उसके भारी आर्थिक नुकसान होगा। जिससे पीसीबी कई साल पीछे चला जाएगा। 

बांग्लादेश वाला बहाना पाकिस्तान का नहीं चलेगा

इस बीच ध्यान देने वाली बात ये भी होगी कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत ना आने की बात कहकर इस टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है। बीसीबी चाहता था कि उनके सारे मैच श्रीलंका में कराए जाएं, जो इस टूर्नामेंट का सहआयोजक भी है, जिसे आईसीसी ने मानने से इन्कार कर दिया था। वहीं पाकिस्तान की स्थिति दूसरी है। उसे भारत आना ही नहीं है। भारत बनाम पाकिस्तान समेत पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका में ही होंगे, ऐसे में पीसीबी के पास बांग्लादेश वाली वजह नहीं है। ऐसे में आने वाले दो से तीन दिन काफी अहम होने वाले हैं। 

पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2026: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ कर दिया खेल, टीम के बाहर होते ही बड़ा ऐलान

IND vs NZ: कब हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड बाकी दो मुकाबले, मैचों के बीच इतना गैप

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement