Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्ली-NCR वालों की खुली किस्मत! ग्रेटर नोएडा में रेडी टू मूव फ्लैट खरीदने का शानदार मौका, कीमत सिर्फ...

दिल्ली-NCR वालों की खुली किस्मत! ग्रेटर नोएडा में रेडी टू मूव फ्लैट खरीदने का शानदार मौका, कीमत सिर्फ...

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में बने रेडी टू मूव 2BHK फ्लैट्स की ई-नीलामी योजना आज लॉन्च कर दी है। इस योजना के तहत फिलहाल 90 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। ये सभी फ्लैट्स पूरी तरह तैयार हैं और बहुमंजिला इमारत के पहले से लेकर 15वें फ्लोर तक स्थित हैं।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 28, 2026 09:03 am IST, Updated : Jan 28, 2026 09:03 am IST
ग्रेटर नोएडा में...- India TV Paisa
Photo:OFFICIALGNIDA ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने का मौका

दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदना आज के दौर में किसी सपने से कम नहीं रह गया है। बढ़ती प्रॉपर्टी कीमतों और लंबा इंतजार कराने वाली हाउसिंग परियोजनाओं के बीच अगर कोई रेडी टू मूव फ्लैट मिल जाए, तो यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं। ऐसे ही लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एक खास हाउसिंग स्कीम लेकर आई है, जो मिडिल क्लास और पहली बार घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है।

90 रेडी टू मूव 2BHK फ्लैट्स की ई-नीलामी

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए में बने अपने बहुमंजिला आवासीय प्रोजेक्ट के तहत 90 रेडी टू मूव 2BHK फ्लैट्स की ई-नीलामी शुरू कर दी है। ये सभी फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं और इनमें रहने के लिए किसी ज्यादा इंतजार की जरूरत नहीं होगी। आवंटन की प्रक्रिया पूरी तरह ई-ऑक्शन के जरिए की जाएगी, जिसमें इच्छुक खरीदार तय रिजर्व प्राइस से ऊपर बोली लगा सकेंगे।

क्या है फ्लैट की कीमत?

प्राधिकरण की ओर से इन फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस 73.23 लाख रुपये से 74.35 लाख रुपये के बीच तय किया गया है। कीमत फ्लोर के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। सभी फ्लैट्स का कार्पेट एरिया 83.38 वर्ग मीटर और सुपर एरिया 104.70 वर्ग मीटर है। ये फ्लैट पहली मंजिल से लेकर 15वीं मंजिल तक स्थित हैं।

रजिस्ट्रेशन से लेकर आवंटन तक की तारीखें

इस योजना के लिए पंजीकरण आज, यानी 28 जनवरी 2026 शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2026 है। प्रोसेसिंग फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी और डॉक्यूमेंट सबमिशन की अंतिम तारीख 23 फरवरी तय की गई है। इच्छुक आवेदक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट या एसबीआई के ई-टेंडर पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

भुगतान में भी मिलेगी सहूलियत

फ्लैट का आवंटन होते ही प्राधिकरण द्वारा तय समय में लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। खरीदारों को एकमुश्त भुगतान और ईएमआई दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे। हालांकि, एकमुश्त भुगतान करने वालों को प्रायोरिटी मिलेगी। वहीं, किस्तों में भुगतान करने वाले आवेदक दो साल में चार किस्तों में राशि जमा कर सकेंगे।

लोकेशन और कनेक्टिविटी है बड़ी ताकत

सेक्टर ओमिक्रॉन-1ए की लोकेशन इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है। यह इलाका 130 मीटर चौड़ी सड़क, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ा हुआ है, जिससे दिल्ली, नोएडा और आगरा की कनेक्टिविटी बेहद आसान हो जाती है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement