Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा

इशान किशन बल्ले फिर मचाएंगे गदर, क्या सूर्यकुमार यादव कर पाएंगे उनका पीछा

इशान किशन विशाखापट्टनम में एक और धमाका करें तो ताज्जुब की बात नहीं होनी चाहिए। यहां किशन ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों बार 50 से ​अधिक रनों का स्कोर बनाया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 28, 2026 12:33 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 12:33 pm IST
ishan kishan- India TV Hindi
Image Source : AP इशान किशन

इशान किशन ने टीम इंडिया में अपनी वापसी के बाद से लेकर अब तक ऐसा गदर मचाया है कि हर कोई दंग है। वैसे तो वे भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन संजू सैमसन के जल्द आउट होने के कारण उन्हें पावरप्ले में ही बैटिंग का मौका मिल रहा है, जिसका वे जमकर फायदा उठाते हैं। इस बीच विशाखापट्टनम में तो इशान किशन और भी जबरदस्त बल्लेबाजी कर सकते हैं। यहां जब भी किशन उतरे हैं तो कमाल ही किया है। इस बीच मैच के दौरान इशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच एक रोचक जंग भी होगी। 

तीन मैचों में किशन ने की है शानदार बल्लेबाज

लंबे इंतजार के बाद इशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हुई है। इसके बाद जब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेलने के लिए उतरे तो केवल आठ ही रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे ही मुकाबले में उन्होंने ये दिखाया कि उनकी वापसी क्यों हुई है। इस मैच में में उन्होंने रायपुर में धमाकेदार अंदाज में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद तीसरे मैच में भी उन्होंने आक्रामक अंदाज में 28 रन बनाए। 

विशाखापट्टनम में दो मैच खेलकर दो अर्धशतक लगा चुके हैं किशन

अब भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला विशाखापट्टनम में होगा, जहां इशान किशन का बल्ला इससे पहले भी खूब चला है। उनके लिए ये मैदान काफी लकी है। विशाखापट्टनम के इस मैदान पर ईशान किशन ने अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं और इस दौरान 112 रन बनाए हैं। यहां टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वही हैं। दोनों बार किशन के बल्ले से 50 से अधिक रन आए हैं। उनका औसत 56 का है। इशान किशन ने यहां अब तक सात छक्के लगाए हैं। उनसे ज्यादा सिक्स केवल जोश इंग्लिस के हैं, जिन्होंने आठ छक्के लगाए हैं। 

सूर्यकुमार यादव को भी रास आता है विशाखापट्टनम का स्टेडियम

इस बीच बात अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव की करें तो वे भी ज्यादा पीछे नहीं हैं। सूर्य ने विशाखापट्टनम में अब तक केवल एक ही मैच खेला है, इसमें उन्होंने 80 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने चार छक्के और 9 चौके लगाए हैं। अब जब आज का मैच रात में खत्म होगा तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इशान ही रहेंगे या फिर सूर्या इस पर कब्जा कर लेंगे, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा। 

तीन में से दो बार सूर्या ने लगाया अर्धशतक, दो मैचों से नहीं हुए हैं आउट

सूर्यकुमार यादव पिछले काफी वक्त से अपने फार्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब लगता है कि वो वापस आ गया है। इसी सीरीज के पहले मैच में सूर्या 32 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 82 और नाबाद 57 रन बनाए। सबसे बड़ी बात ये भी कि उन्होंने आक्रामक अंदाज में न केवल रन बनाए, बल्कि टीम इंडिया को जिताकर नाबाद वापस लौटे। इसे बात सूर्या को जरूर आत्मविश्वास देगी। अब आज शाम का इंतजार कीजिए और देखिए कि भारतीय टीम कैसा खेल दिखाती है। 

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होगा बदलाव! कौन होगा बाहर, किसकी होगी एंट्री

IND vs NZ: आज कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, कहीं बदला तो नहीं है मुकाबले का वक्त

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement