Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में बर्फीला तूफान ले रहा लोगों की जान, अब तक 35 लोगों की हुई मौत; बिगड़े हालात

अमेरिका में बर्फीला तूफान ले रहा लोगों की जान, अब तक 35 लोगों की हुई मौत; बिगड़े हालात

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिल रहा है। तूफान की वजह से अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। शनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 28, 2026 07:51 am IST, Updated : Jan 28, 2026 08:56 am IST
America Winter Storm- India TV Hindi
Image Source : AP America Winter Storm

America Winter Storm: अमेरिका में बर्फीले तूफान और कड़ाके की ठंड ने पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस आपदा ने कई लोगों की जान ले ली है जिसमें टेक्सास के 3 छोटे भाई-बहनों की दर्दनाक घटना भी शामिल है। टेक्सास के बोनहम में एक निजी तालाब में बर्फ टूटने से 6, 8 और 9 साल के तीन भाइयों हॉवर्ड, कालेब और ईजे की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब बच्चे बर्फीले तालाब में गिर गए थे। 

मां ने की बचाने की कोशिश

बच्चों की मां, शायेन हैंगमैन ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वो चिल्ला रहे थे और मदद मांग रहे थे। मां ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बर्फ बार-बार टूटती रही। 2 बड़े बच्चों को पहले निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सबसे छोटे को खोजने में काफी वक्त लगा। फैनिन काउंटी शेरिफ कोडी शूक ने इसकी पुष्टि की है। तीनों भाइयों की मौत उन कई मौतों में शामिल है, जो अब तक अमेरिका के विभिन्न राज्यों में रिपोर्ट की गई हैं। 

America Winter Storm

Image Source : AP
America Winter Storm

35 लोगों की हुई मौत

अधिकारियों के अनुसार, अब तक कम से कम 35 लोगों मौतें हो चुकी हैं, जिनमें हाइपोथर्मिया, स्नो-प्लो हादसे, स्लेजिंग दुर्घटनाएं और अन्य मौसम-संबंधित कारण शामिल हैं। मौतें टेनेसी, अरकांसस, उत्तरी कैरोलिना, मैसाचुसेट्स, ओहियो, न्यूयॉर्क, लुइसियाना और अन्य राज्यों में हुईं हैं। न्यूयॉर्क शहर में ही ठंड से 10 लोग मृत पाए गए हैं। 

पड़ रही है जमा देने वाली ठंड

बर्फीले तूफान की वजह से अरकांसस से न्यू इंग्लैंड तक 1,300 मील (लगभग 2,100 किमी) से अधिक क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई है पूरा क्षेत्र खतरनाक बर्फ की चादर से पट गया है। दक्षिणी इलाकों में भी जमा देने वाली ठंड बनी हुई है और रात में तापमान जानलेवा बना हुआ है। उत्तरी फ्लोरिडा में भी तापमान -3.9°C तक गिर गया है। नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यह कई सालों में सबसे लंबी ठंडी अवधि हो सकती है। मौसम और खराब हो सकता है साथ ही पूर्वी तट पर एक और भयानक बर्फीला तूफान परेशानी बढ़ा सकता है।

बिजली कटौती ने बढ़ाई समस्या

बर्फीले तूफान की वजह से बिजली कटौती भी गंभीर समस्या बनी हुई है। मंगलवार शाम को 4.48 लाख से अधिक घरों और व्यवसायों में बिजली नहीं थी, जिनमें से आधे से ज्यादा टेनेसी और मिसिसिपी में थे। कुछ इलाकों में बिजली बहाल होने में कई दिन लग सकते हैं। एंटरजी कंपनी ने कहा कि मिसिसिपी के कुछ हिस्सों में रविवार तक बिजली नहीं आएगी। लोग ठंड से बचने के लिए गैस स्टोव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। 

America Winter Storm

Image Source : AP
America Winter Storm

बिगड़ सकते हैं हालात

मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने कई काउंटियों में आपातकाल घोषित किया है और फेडरल एजेंसी से सहायता मांगी है। नैशविले में 1.1 लाख से ज्यादा घर बिजली-रहित हैं और हजारों लोग शेल्टर या होटलों में शरण ले रहे हैं। केंटकी के गवर्नर ने चेतावनी दी कि बाहर सिर्फ 10 मिनट रहने से फ्रॉस्टबाइट या हाइपोथर्मिया हो सकता है। अमेरिकी विमानन प्रणाली अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। ठंड और तूफान लाखों लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है और आने वाले दिनों में हालात बिगड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

'ईरान पर हमले के लिए नहीं देंगे अपनी जमीन', UAE के बाद अब इस देश ने दिया अमेरिका को झटका

लैंडिंग गियर फेल होने पर फिसलता गया NASA का प्लेन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डरावना VIDEO

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement