Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. "ऑफिस में एक खराब दिन सबकुछ बिगाड़ सकता है"; टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया को बड़ा मैसेज

"ऑफिस में एक खराब दिन सबकुछ बिगाड़ सकता है"; टी20 वर्ल्ड कप से पहले राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया को बड़ा मैसेज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया का प्रदर्शन मैदान पर काफी शानदार नजर आ रहा है, जिसमें विरोधी टीमों के लिए उन्हें मात देना आसान काम नहीं दिख रहा। वहीं इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान सामने आया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 28, 2026 08:09 am IST, Updated : Jan 28, 2026 08:09 am IST
Rahul Dravid- India TV Hindi
Image Source : AP राहुल द्रविड़

भारतीय टीम को 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेना है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन के प्रदर्शन को देखते हुए सभी को उम्मीद है कि वह खिताब का बचाव करने में कामयाब रहेंगे। टीम इंडिया का पिछले ढाई साल में टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने घर पर एक भी सीरीज में हार का सामना नहीं किया है। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि एक खराब दिन आपकी सभी मेहनत पर पानी फेर सकता है।

हम फेवरेट हैं इसमें कोई शक नहीं

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कौशिक की किताब द राइज ऑफ द हिटमैन के एक इवेंट में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हम फेवरेट के तौर पर खेलने उतरेंगे और सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेंगे। लेकिन मैंने अपने अनुभव से सीखा है उस दिन कौन सी टीम बेहतर खेलती है इसपर काफी कुछ निर्भर करेगा क्योंकि कोई अच्छी पारी खेलकर आपको परेशान कर सकता है। इंडियन टीम कितनी भी मजबूत क्यों न हो, ऑफिस में एक खराब दिन सबकुछ बिगाड़ सकता है। एक खराब दिन आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकता है। बता दें कि साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले से पहले तक अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन 19 नवंबर को खेले गए खिताबी मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम इंडिया के पास है नया इतिहास रचने का मौका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने मैदान पर उतरेगी, जिसमें उसके पास इतिहास रचने का मौका होगा। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोई भी मेजबान देश ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सका है और यदि भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह पहली टीम बन जाएगी। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड सिर्फ तीन टीमें ऐसी हैं तो दो बा टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हो सकी हैं, ऐसे में टीम इंडिया यदि इस बार ये ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है तो वह तीन बार खिताब जीतने वाली भी पहली टीम बन जाएगी।

ये भी पढ़ें

U19 World Cup में भारत ने इंग्लैंड को धकेलकर टॉप पर किया कब्जा, पॉइंट्स टेबल में कहां है पाकिस्तान?

सालों का इंतजार खत्म, क्रिकेट जगत को मिला 8वां महाबली बल्लेबाज, जो रूट ने रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement