टीवी इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार जेनिफर विंगेट अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार किरदारों के लिए जानी जाती हैं। आमतौर पर वह अपने प्रोफेशनल काम को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वजह उनका करियर नहीं, बल्कि निजी जिंदगी है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि जेनिफर दूसरी बार शादी करने की तैयारी में हैं, जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर विंगेट का नाम टीवी के जाने-माने एक्टर करण वाही के साथ जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि अभी तक यह खबरें केवल अफवाहों तक ही सीमित हैं। न तो जेनिफर और न ही करण वाही ने इन खबरों की पुष्टि की है और दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वेब शो से बढ़ी नजदीकियां?
जेनिफर विंगेट और करण वाही हाल ही में वेब शो ‘रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी’ में साथ नज़र आए थे। शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया। उनकी बॉन्डिंग और सहज अभिनय ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि शायद दोनों के बीच दोस्ती से कहीं ज्यादा रिश्ता है। शो के बाहर भी दोनों को अच्छे दोस्तों के रूप में देखा जाता रहा है। जेनिफर और करण वाही की शादी की खबरों पर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि अगर यह खबर सच होती है तो वे बेहद खुश होंगे। कुछ फैंस का मानना है कि करण वाही जेनिफर के लिए एक बेहतरीन पार्टनर साबित हो सकते हैं, क्योंकि दोनों के बीच आपसी समझ और सहजता साफ नजर आती है।
जेनिफर विंगेट की पहली शादी
जेनिफर विंगेट की निजी जिंदगी पहले भी सुर्खियों में रह चुकी है। उनकी पहली शादी साल 2012 में टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ हुई थी। दोनों की मुलाकात लोकप्रिय शो ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 2014 में दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद जेनिफर ने खुद को पूरी तरह अपने करियर पर केंद्रित कर लिया। इस दौरान उनका नाम एक्टर तनुज विरवानी के साथ भी जोड़ा गया, लेकिन दोनों ने हमेशा खुद को अच्छे दोस्त ही बताया।
करण वाही की प्रतिक्रिया
इन खबरों के सामने आने के बाद SCREEN से करण वाही ने बातचीत की। अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए करण वाही ने इन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया, जबकि जेनिफर विंगेट की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। जेनिफर विंगेट के साथ अपनी सगाई की खबरों पर करण वाही ने साफ कहा, 'मुझसे संपर्क करने के लिए धन्यवाद। मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आई है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।' इसके साथ ही करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'फ्री की पीआर के लिए शुक्रिया।'
साथ कर चुके हैं काम
करण वाही और जेनिफर विंगेट ने हाल ही में वेब सीरीज ‘रेज़िंगहानी VS रेज़िंगहानी’ में साथ काम किया था, जहां उन्होंने एक-दूसरे के प्रेमी का किरदार निभाया। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हालांकि, करण और जेनिफर की जोड़ी नई नहीं है। दोनों 2007 में टीवी शो ‘दिल मिल गए’ के दिनों से ही दर्शकों के बीच एक लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन कपल माने जाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं अरिजीत सिंह की दूसरी पत्नी, जिसके प्यार ने बदल दी तकदीर, करियर को मिली उड़ान, बने नंबर 1 सिंगर