शिखर धवन को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए काफी वक्त बीत गया है। हालांकि बीच बीच में वे किसी ना किसी टी20 लीग में खेलते हुए नजर आते हैं, लेकिन वहां उनका बल्ला उस तरह से नहीं बोल रहा है, जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे हैं। भारतीय टीम के मैंबर रहे अंबाती रायडू भी खेल रहे हैं और बुधवार को उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी, उनकी पारी छोटी ही थी, लेकिन काफी आक्रामक अंदाज में खेली गई।
वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग का हो चुका है आगाज
इस वक्त वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग खेली जा रही है। इसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों के साथ भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार को एक्शन हुआ, जब दुबई रॉयल्स और गुरुग्राम थंडर्स की टीमें आमने सामने थीं। दुबई रॉयल्स की कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं, जो टीम के ओपनर भी हैं। उन्होंने तीन बॉल पर केवल पांच रनों की पारी खेली और आउट होकर चले गए। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अंबाती रायडू ने एक बार फिर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की, जिसने सभी का मन मोह लिया। रायडू ने केवल 27 बॉल पर धमाकेदार अंदाज में 45 रन ठोक दिए। उन्होंने चार चौके और तीन आसमानी छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 166.67 का रहा।
समित पटेल ने खेली धमाकेदार पारी
इंग्लैंड के बल्लेबाज समित पटेल ने मैच के आखिरी के ओवर्स में तेजी से रन बनाए। समित पटेल ने 32 बॉल पर जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बना दिए। उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए। परवेज रसूल ने 17 बॉल पर 29 रन बनाए। हालांकि भारतीय टीम के लिए खेल चुके यूसुफ पठान 9 बॉल पर 10 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दो तीन बेहतरीन पारियों की बदौलत दुबई रॉयल्स ने 20 ओवर में 200 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया।
टी20 लीग में 6 टीमें ले रही हैं हिस्सा
वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग 2026 का आगाज 26 जनवरी से हो चुका है। इसमें 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। दुबई रॉयल्स, दिल्ली वॉरियर्स, गुरुग्राम थंडर्स, पुणे पैंथर्स, महाराष्ट्र टाइकून और राजस्थान लायंस इनके नाम हैं। विदेशी खिलाड़ियों के साथ साथ कई भारतीय नामीगिरानी खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट का लीग चरण 2 फरवरी तक चलेगा, इसके बाद तीन जनवरी को सेमीफाइनल के बाद चार तारीख को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें