Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ईमेल पर प्यार का इजहार, 10 साल डेटिंग के बाद शादी, अब इंस्टाग्राम पर टूटा रिश्ता, कुछ ऐसी थी अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की लव स्टोरी

ईमेल पर प्यार का इजहार, 10 साल डेटिंग के बाद शादी, अब इंस्टाग्राम पर टूटा रिश्ता, कुछ ऐसी थी अपर्णा यादव और प्रतीक यादव की लव स्टोरी

मुलायाम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव के इंस्टाग्राम पोस्ट ने खलबली मचा दी है। उन्होंने अपनी पत्नी और बीजेपी नेता अपर्णा यादव संग रिश्ता तोड़ने की बाद इंस्टाग्राम के जरिए सार्वजनिक कर दी है और ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 19, 2026 12:55 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 01:03 pm IST
Aparna yadav Prateek Yadav- India TV Hindi
Image Source : IAMPRATEEKYADAV/INSTAGRAM अपर्णा यादव और प्रतीक यादव।

मुलायाम सिंह यादव का परिवार हमेशा ही चर्चा में रहा। अखिलेश यादव जहां सपा का चेहरा बने, वहीं उनके छोटे बेटे प्रतीक ने राजनीति से पूरी तरह दूरी बनाई। राजनीतिक चर्चा से दूर वो जिम फ्रीक और डॉग लवर के रूप में जाने जाते हैं। वो लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करते हैं, लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव बिष्ट हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं। अपनी हाजिर जवाबी और बेबाक बयानों को लेकर अपर्णा चर्चाओं में रहती हैं। सपा का दामन छोड़ने के बाद वो योगी आदित्यनाथ के गुठ की भाजपा नेता बनकर उबरीं। अपर्णा के इस फैसले ने यादव परिवार को निराश किया और उनसे दूरी भी बना ली। ये बातें किसी से छिपी नहीं रहीं, लेकिन अब बड़ा भूचाल आया है और इसे लाने वाले कोई और नहीं बल्कि प्रतीक यादव हैं जो चर्चाओं से दूर रहते हैं।

प्रतीक के पोस्ट से मची खलबली

हाल ही में प्रतीक यादव ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया, जिसने राजनीकित गलियारों में हलचल पैदा कर दी। प्रतीक ने इंस्टाग्राम के जरिए अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए और उनसे अलगाव की बात कही। उन्होंने साफ किया कि वो उनसे अलग होना चाहते हैं और इसके पीछे की वजह अपर्णा का स्वार्थ है। उन्होंने ये भी कहा कि परिवार में अपर्णा की वजह से फूट पड़ी और उनकी मेंटल हेल्थ भी काफी खराब हुई है। प्रतीक का ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गया। इसी के साथ ही लोगों के बीच ये भी चर्चा शुरू हो गई कि प्रतीक और अपर्णा की मुलाकात आखिर कैसे हुई? दोनों का रिश्ता आगे कैसे बढ़ा? दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प लव स्टोरी है, जिसका खुलासा खुद अपर्णा ने किया था।

कुछ ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

अपर्णा यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी और प्रतीक यादव की लव स्टोरी को बड़े ही सादे और दिलचस्प अंदाज में साझा किया था। उनकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है, जिसे देखकर लगेगा कि इसमें दिखावा नहीं बल्कि सच्ची भावनाएं है और समय की कसौटी पर खरा उतरा रिश्ता नजर आएगा, जो अब प्रतीक के दावों से बिल्कुल अलग है। अपर्णा यादव और प्रतीक यादव अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन लखनऊ में होने वाले कुछ स्कूल प्रोग्राम्स और आयोजनों के दौरान उनकी मुलाकातें हो जाया करती थीं। शुरुआत में यह सिर्फ एक सामान्य पहचान थी। उस वक्त अपर्णा को यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि प्रतीक यादव, समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं। दोनों की दोस्ती कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए आगे बढ़ी और धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। लखनऊ में हुई उनकी स्कूलिंग ने दोनों के बीच एक साझा बैकग्राउंड भी तैयार किया, जिससे वे एक-दूसरे को बेहतर समझ पाए।

ईमेल पर हुआ प्यार का इजहार

यह वह दौर था जब न तो व्हाट्सएप था और न ही फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स। लोगों के बीच बातचीत के लिए ईमेल और फोन कॉल्स ही सबसे बड़ा जरिया हुआ करते थे। साल 2001 में एक बर्थडे पार्टी के दौरान प्रतीक यादव ने अपर्णा से उनका ईमेल एड्रेस मांगा। कुछ ही दिनों बाद अपर्णा ने अपने मेल बॉक्स में प्रतीक का एक ईमेल देखा, जिसने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी। उस ईमेल में प्रतीक ने बड़े ही सीधे और सच्चे शब्दों में अपने प्यार का इजहार किया था। यहीं से दोनों की लव स्टोरी की असली शुरुआत हुई। ईमेल से शुरू हुआ यह रिश्ता वक्त के साथ और गहरा होता चला गया। अपर्णा और प्रतीक करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे और इस लंबे समय के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को हर परिस्थिति में समझा और संभाला। इतने सालों के साथ के बाद साल 2011 में अपर्णा और प्रतीक शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी उस समय उत्तर प्रदेश की सबसे हाई-प्रोफाइल शादियों में गिनी गई। इस समारोह में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी जैसे कई बड़े और नामचीन मेहमान शामिल हुए थे।

अपर्णा का बैकग्राउंड

अपर्णा यादव न सिर्फ एक राजनीतिक परिवार की बहू हैं, बल्कि उन्होंने अपनी पहचान खुद भी बनाई है। उन्होंने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस और पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही अपर्णा एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं। साल 2017 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी, हालांकि भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

प्रतीक ने पोस्ट में क्या कहा?

प्रतीक ने अपने हालिया पोस्ट में कहा, 'मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और पॉवरफुल बनना चाहती है। अभी मेरी मेंटल हेल्थ बहुत खराब है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी, और मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।'

ये भी पढ़ें: यूपी: सपा नेता मुलायम सिंह के परिवार में बड़ी फूट, बेटे प्रतीक यादव ने पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान किया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement