Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. करीना कपूर-कैटरीना कैफ का नीली आंखों वाला हीरो, करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, अब 11 साल बाद किया कमबैक

करीना कपूर-कैटरीना कैफ का नीली आंखों वाला हीरो, करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड, अब 11 साल बाद किया कमबैक

Priya Shukla Written By: Priya Shukla Published : Jan 28, 2026 05:04 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 05:04 pm IST
  • एक समय था जब नीली आंखों वाला ये हीरो बॉलीवुड के चहेता था। लाखों लड़कियां इस एक्टर के लुक पर मरती थीं। एक फ्रेश, अर्बन हीरो के रूप में बॉलीवुड में एंट्री करके इस एक्टर ने अपने क्यूट लुक्स से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया और फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाई। बहुत ही जल्दी ये हीरो अपने करियर के पीक पर पहुंच गया और करीना कपूर, कैटरीना कैफ से लेकर कंगना रनौत सहित कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया और फिर एक दिन अचानक फिल्मों और बॉलीवुड से दूरी बना ली।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    एक समय था जब नीली आंखों वाला ये हीरो बॉलीवुड के चहेता था। लाखों लड़कियां इस एक्टर के लुक पर मरती थीं। एक फ्रेश, अर्बन हीरो के रूप में बॉलीवुड में एंट्री करके इस एक्टर ने अपने क्यूट लुक्स से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया और फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाई। बहुत ही जल्दी ये हीरो अपने करियर के पीक पर पहुंच गया और करीना कपूर, कैटरीना कैफ से लेकर कंगना रनौत सहित कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया और फिर एक दिन अचानक फिल्मों और बॉलीवुड से दूरी बना ली।
  • हम बात कर रहे हैं इमरान खान की, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर अचानक ही फिल्मों से दूर होने के अपने फैसले से सबको चौंका दिया। तो आइए फिल्म जगत में उनके सफर पर एक नजर डालते हैं।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    हम बात कर रहे हैं इमरान खान की, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर अचानक ही फिल्मों से दूर होने के अपने फैसले से सबको चौंका दिया। तो आइए फिल्म जगत में उनके सफर पर एक नजर डालते हैं।
  • इमरान ने 2008 में 'जाने तू...या जाने ना' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए। यह लव स्टोरी एक कल्ट क्लासिक बन गई फिल्म की जबरदस्त सफलता ने उन्हें एक इंडस्ट्री में एक नए अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया और बॉलीवुड में उनके करियर के लिए बड़ी उम्मीदें भी जगा दीं।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    इमरान ने 2008 में 'जाने तू...या जाने ना' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गए। यह लव स्टोरी एक कल्ट क्लासिक बन गई फिल्म की जबरदस्त सफलता ने उन्हें एक इंडस्ट्री में एक नए अभिनेता के रूप में स्थापित कर दिया और बॉलीवुड में उनके करियर के लिए बड़ी उम्मीदें भी जगा दीं।
  • अपने डेब्यू के बाद, इमरान ने 'आई हेट लव स्टोरीज', 'ब्रेक के बाद' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फिल्मों में काम किया और सोनम कपूर, कैटरीना कैफ और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया। उनके अभिनय ने मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के दिल जीत लिए और इसी के साथ वह अपने दौर के सबसे जाने-माने चेहरों में से एक बन गए।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    अपने डेब्यू के बाद, इमरान ने 'आई हेट लव स्टोरीज', 'ब्रेक के बाद' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी फिल्मों में काम किया और सोनम कपूर, कैटरीना कैफ और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया। उनके अभिनय ने मल्टीप्लेक्स में दर्शकों के दिल जीत लिए और इसी के साथ वह अपने दौर के सबसे जाने-माने चेहरों में से एक बन गए।
  • सिर्फ रोमांटिक किरदारों से ही नहीं, इमरान ने 'Delhi Belly' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनयसे भी दर्शकों और आलोचकों को हैरान कर दिया। इस फिल्म को कल्ट फिल्म का दर्जा मिला और इसी के साथ इमरान के अभिनय को भी खूब सराहा गया।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    सिर्फ रोमांटिक किरदारों से ही नहीं, इमरान ने 'Delhi Belly' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनयसे भी दर्शकों और आलोचकों को हैरान कर दिया। इस फिल्म को कल्ट फिल्म का दर्जा मिला और इसी के साथ इमरान के अभिनय को भी खूब सराहा गया।
  • लेकिन, अचानक ही इमरान खान का करियर ग्राफ हिलने लगा और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं। 'गोरी तेरे प्यार में' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' जैसी फिल्में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में असफल रहीं, जिससे इमरान काफी निराश हो गए।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    लेकिन, अचानक ही इमरान खान का करियर ग्राफ हिलने लगा और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं। 'गोरी तेरे प्यार में' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' जैसी फिल्में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में असफल रहीं, जिससे इमरान काफी निराश हो गए।
  • इमरान ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दिल्ली 6' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों से उन्हें हाथ धोना पड़ा, जिससे वह और भी मायूस हो गए और इसी बीच उन्होंने अचानक फिल्मों और लाइमलाइट से पूरी तरह दूरी बनाने के अपने फैसले से सबको चौंका दिया। कई सोच में पड़ गए कि आखिर इमरान खान ने ये फैसला क्यों लिया।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    इमरान ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दिल्ली 6' और 'भावेश जोशी' जैसी फिल्मों से उन्हें हाथ धोना पड़ा, जिससे वह और भी मायूस हो गए और इसी बीच उन्होंने अचानक फिल्मों और लाइमलाइट से पूरी तरह दूरी बनाने के अपने फैसले से सबको चौंका दिया। कई सोच में पड़ गए कि आखिर इमरान खान ने ये फैसला क्यों लिया।
  • इमरान ने कई बार अपने फैसले पर खुलकर बात की है और बताया है कि उन्होंने क्रिएटिव सेटिफ्केशन की कमी और निजी कारणों से फिल्मों और लाइमलाइट से दूरी बना ली। उन्होंने सार्वजनिक रूप से दिखने की जगह अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    इमरान ने कई बार अपने फैसले पर खुलकर बात की है और बताया है कि उन्होंने क्रिएटिव सेटिफ्केशन की कमी और निजी कारणों से फिल्मों और लाइमलाइट से दूरी बना ली। उन्होंने सार्वजनिक रूप से दिखने की जगह अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी।
  • इस बीच इमरान खान अपने कमबैक को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 'हैप्पी पटेल' में कैमियो रोल से बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इमरान खान अपने छोटे से किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे और एक बार फिर फैंस को अपनी दमदार उपस्थिति याद दिला दी।
    Image Source : instagram/@imrankhan
    इस बीच इमरान खान अपने कमबैक को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने 'हैप्पी पटेल' में कैमियो रोल से बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इमरान खान अपने छोटे से किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहे और एक बार फिर फैंस को अपनी दमदार उपस्थिति याद दिला दी।