Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Jawan 2: शाहरुख खान की 'जवान 2' पर निर्देशक एटली का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल

Jawan 2: शाहरुख खान की 'जवान 2' पर निर्देशक एटली का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगा ब्लॉकबस्टर का सीक्वल

2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा स्टारर 'जवान' साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। अब दर्शक फिल्म के दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं, जिस पर फिल्म के डायरेक्टर ने नया खुलासा किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 28, 2026 08:11 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 08:11 pm IST
atlee kumar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ATLEE47 कब आएगी जवान 2?

शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। पिछले दिनों ही फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें किंग खान फुल एक्शन मोड में नजर आए। फिल्म का टीजर जारी होते ही फैंस में 'किंग' की रिलीज का इंतजार भी तेज हो गया है। दूसरी तरफ उनके कुछ फैंस को उनकी 'पठान 2' और 'जवान 2' का भी इंतजार है। 2023 में रिलीज हुई जवान 2 शाहरुख खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और अब वे इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार ने 'जवान 2' को लेकर नया खुलासा किया है।

कब आएगी जवान 2?

फिल्म निर्माता एटली ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिलहाल वो और शाहरुख खान 'जवान 2' पर काम नहीं कर रहे हैं और इसमें अभी कुछ साल लग सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शाहरुख खान के साथ काम करने की योजना तो है, लेकिन किसी और प्रोजेक्ट पर। इसी के साथ उन्होंने बताया कि 'जवान 2' की शूटिंग शुरू होने में अभी कुछ साल लग सकते हैं। इटली ने इस बारे में बात करते हुए कहा- “मुझे लगता है कि मैं और शाहरुख सर किसी प्रोजेक्ट पर जरूर साथ काम करेंगे। लेकिन जवान 2, मुझे लगता है, शायद कुछ साल बाद बनेगी। अभी तुरंत नहीं। लेकिन जब मौका मिलेगा तो मैं और शाहरुख सर इस पर जरूर विचार करेंगे।”

क्या डॉन 3 का हिस्सा होंगे एटली?

इसी इंटरव्यू के दौरान एटली ने ये भी साफ कर दिया कि वह मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर 'डॉन 3' का हिस्सा होंगे या नहीं। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ इनकार कर दिया और कहा - “ओह नहीं! यह तो अफवाह है। मैंने भी इसे पढ़ा है। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं है।” बातचीत के दौरान एटली ने अपने पिकलबॉल के लिए सबसे अच्छे साथी का भी नाम लिया और यहां भी उन्होंने किंग खान का नाम लिया और कहा- “मुझे लगता है कि मैंने जिनके भी साथ काम किया है, सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन शाहरुख खान, वह खेलों से भी जुड़े हैं, केकेआर उनकी टीम है। वह मेरे लिए प्रेरणा हैं और वह सिनेमा से भी जुड़े हैं, फिल्म की योजना बनाते हैं, शूटिंग में व्यस्त रहते हैं, साथ ही साथ अपने कोच और अपनी टीम के लिए भी समय निकालते हैं। इसलिए मुझे उनसे प्रेरणा मिलती है।”

जवान की कहानी

'जवान' की बात करें तो, यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी और इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और नयनतारा जैसी अभिनेत्रियां लीड रोल में नजर आई थीं। फिल्म में एक जेल वार्डन की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है जो कैदियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार और अन्याय को उजागर करता है। फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल प्ले किया था। पूर्व कमांडो कैप्टन विक्रम राठौर और महिला जेल के जेलर आजाद का, जो विक्रम का बेटा है। इस फिल्म ने भारत में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

ये भी पढ़ेंः प्लेन क्रैश में बॉलीवुड की ये हस्तियां भी गंवा चुकी हैं जान, एक 7 महीने थी प्रेग्नेंट, एक की परिवार संग हुई मौत

'उन्होंने आजादी चुनी...' अरिजीत सिंह के संन्यास पर इस सिंगर ने जताई खुशी, खोलकर रख दी म्यूजिक इंडस्ट्री की पोल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement