Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप ने खामेनेई को दी नई चेतावनी, कहा-'वेनेजुएला जैसे मिशन को तैयार अमेरिका; ये हमला पिछले से बुरा होगा'

ट्रंप ने खामेनेई को दी नई चेतावनी, कहा-'वेनेजुएला जैसे मिशन को तैयार अमेरिका; ये हमला पिछले से बुरा होगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खामेनेई को नई चेतावनी दी है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट पर लिखा कि समय तेजी सेस बीत रहा है। जल्दी बातचीत की मेज पर आओ, नहीं तो बहुत बड़ी बर्बादी होगी। विशाल आर्माडा तेजी से ईरान की ओर बढ़ रहा है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 28, 2026 08:29 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 09:32 pm IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति। - India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जे.ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को नई चेतावनी जारी की है। ट्रंप ने ईरान में वेनेजुएला जैसी कार्रवाई करने का संकेत दिया है। उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ट्रंप ने कहा कि एक विशाल आर्माडा ईरान की ओर बढ़ रहा है। यह महान शक्ति, उत्साह और उद्देश्य के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह बेड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में है, जो वेनेजुएला के लिए भेजे गए बेड़े से बड़ा है। 

वेनेजुएला जैसे मिशन को तैयार

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि विशाल आर्माडा वेनेजुएला की तरह मिशन के लिए यह तैयार, इच्छुक और सक्षम है। वह जरूरत पड़ने पर तेजी और आक्रामकता के साथ अपना मिशन जल्दी पूरा करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उम्मीद है ईरान जल्दी "टेबल पर आएगा" और एक निष्पक्ष एवं संतुलित समझौते पर बातचीत करेगा, जिसमें कोई परमाणु हथियार नहीं रखने की बात होगी, जो सभी पक्षों के लिए अच्छा हो। समय तेजी से बीत रहा है, यह वास्तव में बहुत महत्वपूर्ण है! जैसा मैंने ईरान से पहले कहा था, डील करो! उन्होंने नहीं की, और फिर "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" हुआ, जिसमें ईरान को भारी तबाही झेलनी पड़ी। 

अगला हमला, पिछले से ज्यादा बुरा होगा

ट्रंप ने कहा कि ईरान पर अगला हमला इससे (पिछले से) कहीं ज्यादा बुरा होगा! ऐसा दोबारा मत होने दो। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद! राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट पर ऐसी चेतावनी जारी करके एक बार फिर ईरान में खलबली मचा दी है। क्या वाकई ईरान में अमेरिका वेनेजुएला जैसा मिशन दोहराने की तैयारी कर चुका है, क्या अमेरिका वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की तरह खामेनेई को भी बंधक बनाकर वाशिंगटन ले जाना चाहता है। ट्रंप की धमकी तो फिलहाल इसी ओर इशारा कर रही है।

जून 2025 में ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाया था निशाना

जून 2025 में अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों (फोर्डो, नतांज और इस्फहान) पर "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" के तहत हमला किया था, जिसमें B-2 स्टेल्थ बॉम्बर और टॉमहॉक मिसाइलों से भारी नुकसान पहुंचाया गया था। ट्रंप ने कहा कि ईरान ने परमाणु डील नहीं की, इसलिए हमला हुआ, और अब यूएसएस अब्राहम लिंकन के नेतृत्व में एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा मध्य पूर्व पहुंच चुका है या पहुंच रहा है।  यह पोस्ट ईरान में हालिया विरोध प्रदर्शनों पर दमन (हजारों मौतों की रिपोर्ट्स) और परमाणु कार्यक्रम को लेकर बढ़ते तनाव के बीच आया है। ट्रंप ने ईरान से परमाणु हथियार छोड़ने वाली नई डील की मांग की है, अन्यथा "अगला हमला ज्यादा विनाशकारी" होने की धमकी दी है। 

ट्रंप की धमकी से बढ़ा तनाव

अमेरिकी सेना ने साउथ चाइना सी से अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को मध्य पूर्व की ओर मोड़ दिया है, जो क्षेत्र में सैन्य दबाव बढ़ा रहा है। ईरान ने जवाब दिया कि यह उसकी रक्षा की इच्छाशक्ति को प्रभावित नहीं करेगा। ट्रंप की यह धमकी 2018 में ईरान न्यूक्लियर डील से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद से चले विवाद को फिर गरमा रही है, और क्षेत्रीय युद्ध का खतरा बढ़ा रही है।

ईरान ने दिया ट्रंप की पोस्ट का जवाब

संयुक्त राष्ट्र में कार्यरत ईरान मिशन ने डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का कड़ा जवाब दिया है। ईरान मिशन ने एक्स पर लिखा, "पिछली बार जब अमेरिका ने अफगानिस्तान और इराक में युद्ध छेड़कर गलती की थी, तब उसने 7 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की रकम बर्बाद कर दी थी और 7,000 से अधिक अमेरिकी नागरिकों की जान गंवाई थी। ईरान आपसी सम्मान और हितों पर आधारित बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन अगर उसे मजबूर किया गया, तो वह अपनी रक्षा करेगा और पहले से कहीं अधिक जोरदार जवाब देगा!"

यह भी पढ़ें

भारत यात्रा से पहले ट्रंप के टैरिफ पर कनाडा के पीएम मार्क कार्नी का बड़ा बयान, कहा-"अमेरिका में कुछ भी सामान्य नहीं"

India-EU फ्री ट्रेड डील से बौखलाया अमेरिका, भारतीयों के लिए H-1B वीजा में दिया बहुत बड़ा झटका

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement