Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'आज सुबह 6:30 बजे...', पड़ोसी ने याद की विदीप जाधव से आखिरी मुलाकात, साए की तरह अजित पवार के साथ रहते थे

'आज सुबह 6:30 बजे...', पड़ोसी ने याद की विदीप जाधव से आखिरी मुलाकात, साए की तरह अजित पवार के साथ रहते थे

विदीप दिलीप जाधव बेहद सादा और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वह मुंबई पुलिस के 2009 बैच के कर्मचारी थे और डिप्टी सीएम अजित पवार के निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर PSO ड्यूटी कर रहे थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 28, 2026 07:45 pm IST, Updated : Jan 28, 2026 07:45 pm IST
ajit pawar bodygaurd Vidip Jadhav- India TV Hindi
Image Source : PTI अजित पवार के बॉडीगार्ड विदीप दिलीप जाधव का भी प्लेन क्रैश में निधन।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदीप दिलीप जाधव के निधन की खबर से ठाणे के कलवा इलाके के विटावा में शोक की लहर फैल गई है। विदीप दिलीप जाधव विटावा में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और 2 छोटे बच्चे हैं।

'कभी एहसास नहीं हुआ कि अजित पवार के बॉडीगार्ड हैं विदीप'

विदीप जाधव मुंबई पुलिस के 2009 बैच के कर्मचारी थे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर PSO ड्यूटी कर रहे थे। विदीप जाधव अपने इलाके में एक मिलनसार और सरल स्वभाव के इंसान के तौर पर जाने जाते थे। पड़ोसियों के अनुसार, विदीप दिलीप जाधव बेहद सादा और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी पड़ोसी श्रुती वालेकर ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे उन्होंने विदीप जाधव को घर से निकलते हुए देखा था।

उन्होंने कहा कि पिछले 27 वर्षों से वे उनके पड़ोसी हैं, लेकिन कभी भी यह एहसास नहीं हुआ कि वे डिप्टी सीएम अजित पवार के बॉडीगार्ड हैं। उनके अचानक इस तरह चले जाने पर यकीन करना मुश्किल है।

ajit pawar bodygaurd house

Image Source : REPORTER INPUT
विदीप दिलीप जाधव का घर।

ऋषिकेश ने याद की आखिरी बातचीत

वहीं, सामने रहने वाले पड़ोसी ऋषिकेश ने बताया कि जब वह सुबह कॉलेज जाने के लिए निकल रहे थे, तब विदीप जाधव ने उनसे कहा था कि वे उन्हें बाहर तक छोड़ दें। बाद में यह कहते हुए मना कर दिया कि रात में देर हो जाएगी, इसलिए वे खुद ही गाड़ी लेकर जाएंगे। यह बातचीत अब उनकी आखिरी याद बन गई है।

पड़ोसियों ने क्या मांग की?

एक अन्य पड़ोसी सुशांत सूर्यराव ने बताया कि विदीप दिलीप जाधव पिछले 27 वर्षों से विटावा की समिति में रह रहे थे। उनका इस तरह अचानक चला जाना आज भी किसी को हकीकत नहीं लग रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि विदीप जाधव के परिवार को सरकारी मुआवजा और हर संभव सहायता दी जाए।

स्थानीय नागरिकों और पड़ोसियों का कहना है कि विदीप दिलीप जाधव ने सादगी और जिम्मेदारी के साथ अपना जीवन जिया और कर्तव्य निभाया। अब उनके परिवार को सहारा देने की जिम्मेदारी सरकार की है।

यह भी पढ़ें-

अजित पवार के पायलट सुमित कपूर को लेकर बड़ा खुलासा, पहले 3 साल रहे सस्पेंड, जानिए क्या हुआ था

अजित पवार की आज की आखिरी तस्वीर आई सामने, बॉडीगार्ड के साथ विमान में बैठे दिखे

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement