Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, नए ऑल फॉर्मेट कप्तान का कर दिया ऐलान

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, नए ऑल फॉर्मेट कप्तान का कर दिया ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए 29 जनवरी को अपनी महिला टीम के नए ऑल फॉर्मेट कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया। इससे पहले ये जिम्मेदारी एलिसा हीली संभाल रही थी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 29, 2026 06:53 am IST, Updated : Jan 29, 2026 07:26 am IST
सोफी मोलिनक्स- India TV Hindi
Image Source : AFP सोफी मोलिनक्स

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिसमें उनकी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ आगामी होने वाली सीरीज के बाद जहां अपने रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर दिया था, तो ऐसे में अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए कप्तान का ऐलान किया है। पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के नए कप्तान को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई थी, जिसको लेकर 29 जनवरी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा करते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी मोलिनेक्स नया ऑल फॉर्मेट कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया है, जो भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में इस जिम्मेदारी को संभालेंगी। वहीं एलिसा हीली टेस्ट और वनडे में इस मल्टी फॉर्मेट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगी, जिसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगी।

मेरे लिए एक बड़े सम्मान की बात

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सोफी मोलिनेक्स को कप्तान बनाए जाने के साथ उनके बयान को भी जारी किया गया जिसमें इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मुझे इस पर बहुत गर्व है, खासकर एलिसा के बाद, जिन्होंने इस टीम और खेल पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला है। हमारे पास एक बहुत मजबूत ग्रुप है जिसमें कई नेचुरल लीडर हैं और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिनके साथ मैं काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं। हमें लगातार आगे बढ़ते रहना होगा और दूसरी टीमों के मुकाबले खुद को एक अलग लेवल पर पहुंचाने की कोशिश करनी होगी। मुझ पर जो भरोसा दिखाया गया है उसके लिए मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आभारी हूं।

WBBL का खिताब जिताना बनी बड़ी वजह

विक्टोरिया की 28 साल की बाएं हाथ की स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी सोफी मोलिनेक्स पिछले काफी समय से चोट से अधिक जूझते हुए दिखाई दी हैं। साल 2024 में घुटने में लगी चोट के चलते उन्होंने टी20 और टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, जिसमें उन्होंने पिछले साल हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में सीधे वापसी की थी। वहीं उन्हें कप्तान बनाए जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण साल 2024-25 के महिला बिग बैश लीग सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स का उनकी कप्तानी में खिताब को जीतना था। सोफी मोलिनेक्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 17 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने टेस्ट में जहां 7 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं वनडे में 31 जबकि टी20 इंटरनेशनल में 41 विकेट अब तक अपने नाम कर चुकी हैं। सोफी मोलिनेक्स कैरेबियन दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के मल्टी-फॉर्मेट दौरे पर तीनों फॉर्मेट में कमान संभालेंगी।

ये भी पढ़ें

न्यूजीलैंड ने भारत में खत्म किया 3 साल का सूखा, टीम इंडिया को हराकर सीरीज में खोला जीत का खाता

रिंकू सिंह ने फील्डिंग में कर दिया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement