Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बर्थडे हो या मैरिज एनिवर्सरी, अब पुलिसकर्मी ले सकेंगे छुट्टी; DGP ने आदेश जारी किया

बर्थडे हो या मैरिज एनिवर्सरी, अब पुलिसकर्मी ले सकेंगे छुट्टी; DGP ने आदेश जारी किया

पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने एवं अच्छा वर्क कल्चर डेवलप करने के उद्देश्य से कर्नाटक DGP डॉ. एम ए सलीम ने एक अच्छी पहल की है। राज्य में अब पुलिसकर्मी अपने बर्थडे या मैरिज एनिवर्सरी पर एक दिन की छुट्टी ले पाएंगे।

Reported By : T Raghavan Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 29, 2026 03:54 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 03:55 pm IST
policemen- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) पुलिसकर्मी

हर किसी व्यक्ति के जीवन में बर्थडे और मैरिज एनिवर्सरी का खास महत्व होता है। लेकिन पुलिसकर्मियों के लिए यह स्पेशल दिन भी अक्सर ड्यूटी की भेंट चढ़ जाता है लेकिन अब कर्नाटक में हालात बदल गए हैं। कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (DGP) डॉ. एम ए सलीम ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि जो पुलिसकर्मी जन्मदिन और सालगिरह पर छुट्टी मांगेगा उसे नामंजूर न किया जाए।

DGP की अभिनव पहल

DGP ने विभागीय सूचना जारी करते हुए कहा है कि कठिन परिस्थितियों में जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए जन्मदिन और शादी की सालगिरह जैसे निजी अवसरों का जश्न मनाना बहुत महत्वपूर्ण है। इन खास दिनों में छुट्टी लेने से अधिकारियों और कर्मियों को भावनात्मक रूप से तरोताज़ा होने, परिवार के साथ अच्छा समय बिताने और कर्तव्य एवं निजी जीवन में संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे मनोबल बढ़ता है, तनाव कम होता है और समग्र कार्य संतुष्टि और उत्पादकता में वृद्धि होती है।

उत्साहित हैं पुलिसकर्मी

पत्र में आगे लिखा गया है कि यह मानवीय कार्य न केवल उनके बलिदानों को मान्यता देता है, बल्कि वफादारी भी बढ़ाता है और पुलिस बल की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है, जिससे सेवा में बेहतर अनुशासन और प्रदर्शन सुनिश्चित होता है। इस संदर्भ में, सभी यूनिट अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे जन्मदिन और शादी की सालगिरह के अवसर पर छुट्टी का अनुरोध करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को अवश्य छुट्टी प्रदान करें।

बता दें कि कर्नाटक डीजीपी की इस नई पहल से पुलिसकर्मियों में जबरदस्त उत्साह है। 

यह भी पढ़ें-

UGC के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जानिए सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा

कौन हैं सौरव जोशी जो बने चंडीगढ़ के नए मेयर? किस वार्ड से हैं काउंसलर, जानिए

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement