Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉर्डर 2 की शूटिंग में चोटिल हुए थे वरुण, फाइट सीन फिल्माते समय टूट गई थी हड्डी, वीडियो भी दिखाया

बॉर्डर 2 की शूटिंग में चोटिल हुए थे वरुण, फाइट सीन फिल्माते समय टूट गई थी हड्डी, वीडियो भी दिखाया

वरुण घवन ने अपने बॉर्डर 2 की शूटिंग के समय का अनुभव शेयर किया है। साथ ही बताया कि कैसे उन्हें चोटिल होना पड़ा था।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 29, 2026 11:18 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 11:18 pm IST
Varun Dhawan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@VARUNDVN वरुण धवन

बॉर्डर 2 को लेकर वरुण धवन को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। फिल्म की रिलीज से पहले जब गाना आया था लोगों ने उन्हें ओवर एक्टिंग को लेकर ट्रोल किया था। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने उनके किरदार की तारीफ की और खूब तालियां बजाई हैं। अब वरुण धवन ने भी अपने बॉर्डर 2 की शूटिंग के तर्जुबे को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक सीन फिल्माते हुए उनकी हड्डी भी टूट गई थी। इस वीडियो को देख फैन्स ने उन पर प्यार लुटाया है। सनी देओल अभिनीत इस फिल्म में वरुण ने असली हीरो मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है। अपने इंस्टाग्राम पर वरुण ने क्लाइमेक्स फाइट का एक सीन शेयर किया है, जिसमें उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर की गंभीर चोट लगी है। हाथापाई के उस भीषण दृश्य में, वरुण कैमरे के पास एक चट्टान से टकराते हैं, जिससे उनकी टेलबोन में चोट आ जाती है।

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

इसे अपनी अब तक की 'सबसे बुरी चोट' बताते हुए वरुण ने लिखा, 'बॉर्डर 2 पर मुझे लगी सबसे बुरी चोट। कैमरे से टकराने से बचने की कोशिश में मेरी टेलबोन एक चट्टान से टकरा गई। यह अब तक का सबसे भयानक दर्द था। मेरी टेलबोन में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है, जिससे मैं अभी भी उबर रहा हूं।' उन्होंने अपनी टीम की मदद और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और लिखा, 'मेरी टीम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने उस दिन मेरी मदद की जब मैं मुश्किल से चल पा रहा था, लेकिन हमने अपना सफर जारी रखा। इस सफर के लिए आभारी हूं।' वरुण धवन की फिल्म 'बॉर्डर 2' के प्रति उनके समर्पण और सफर पर इंटरनेट की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और धवन के फैंस उनके समर्पण की तारीफों के पुल बांधने लगे। 

लोगों ने भी की तारीफ

हालांकि कुछ नेटिजन्स ने 'बॉर्डर 2' के प्रमोशन के शुरुआती दौर में वरुण धवन का मजाक उड़ाने के लिए उनसे माफी भी मांगी। एक नेटिजन ने लिखा, 'बॉर्डर 2 में आप बहुत अच्छे थे, वरुण। अब तक का आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।' एक अन्य नेटिजन ने लिखा, 'ओह वरुण धवन, यह सफलता आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रयासों का नतीजा है। आप इस प्यार और सराहना के हकदार हैं।' एक अन्य नेटिजन ने लिखा, 'वरुण धवन सर... ध्यान रखिए सुरक्षा का भी, कोई एक्शन सीन शूट हो रहा हो तब भी... आपका समर्पण कमाल का है।'एक अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता ने लिखा, 'वरुण धवन को ट्रोल करने वालों, एक बार देख हो बॉर्डर 2।' बॉर्डर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, Sacnilk के अनुसार, छह दिनों में बॉर्डर 2 ने भारत में 213 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। निर्माताओं के अनुसार फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 231.83 करोड़ रुपये है। विश्व स्तर पर कलेक्शन की बात करें तो, बॉर्डर 2 ने 295 करोड़ रुपये का सकल कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ें- गोविंदा का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, लोगों ने बोला आ गया तगड़ा डाउनफॉल, कभी मर्सडीज से नीचे नहीं करते थे बात

प्लेबैक सिंगिंग छोड़ सियासत करेंगे अरिजीत सिंह? पॉलिटिकल पार्टी शुरू करने की आ रही खबरें, पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले शुरू हुई तैयारी

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement