बाहुबलि से पैन इंडिया स्टार बने साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' बीते दिनों रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। बड़े बजट में बनी ये फिल्म लोगों को खास प्रभावित नहीं कर पाई। साथ ही प्रभास के करियर में एक बुरा सपना बनकर आई है। अब इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनकी सुपरहिट फिल्म सालार का सीक्व सालार-2 भी सवालों के घेरे में आ गई है। खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने इसे फिलहाल टालने का मन बना लिया है। डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट की मानें तो सालार-2 के मेकर्स ने इसे बदलने का भी निर्णय लिया है। डेक्कन क्रोनिकल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें एक प्रोजेक्ट से जुड़े व्यक्ति ने इस बात की सूचना दी है। जिसमें उन्होंने कहा, 'जो तीन साल पहले चला था, वह अब नहीं चलेगा। दर्शकों की बदलती पसंद के हिसाब से प्रोजेक्ट में बदलाव किए जा रहे हैं।' हालांकि आधिकारिक तौर पर इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की गई है। साथ ही अभी तक न ही सालार-2 के मेकर्स ने कोई आधिकारिक बयान दिया है।
श्रुति हासन के जन्मदिन पर किया था पोस्ट
अभिनेत्री श्रुति हासन के जन्मदिन पर फिल्म निर्माताओं ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने हासन और प्रभास की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अभिनेत्री उन्हें फोन की स्क्रीन दिखा रही हैं। इस खुशी भरी तस्वीर के साथ कैप्शन में निर्माताओं ने लिखा, 'आद्या देवा को दिखा रही है कि सालार-2 में उसके साथ क्या होता है।' इस पोस्ट के साथ टीम ने अप्रत्यक्ष रूप से घोषणा की कि सालार पार्ट 2 बन रहा है। अब देखना होगा कि इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है।
द राजा साब ने बिगाड़ी करियर की चाल?
प्रभास स्टारर फिल्म 'द राजा साब' उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने महज 6 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म महज 150 करोड़ रुपयों का ही कलेक्शन कर पाई थी। जबकि इसका बजट 400 करोड़ रुपयों से ऊपर का बताया गया था। इस फिल्म ने प्रभास के करियर की चाल भी बदली है और उनकी मार्केट इमेज पर भी तगड़ा बट्टा लगा है। अब देखना होगा कि क्या प्रभास इस बट्टे से उभर पाते हैं या नहीं।
बॉर्डर 2 के बाद दिलजीत दोसांझ ने फिर कसी कमर, इम्तियाज अली संग करेंगे अगली फिल्म, सामने आई रिलीज डेट