रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' कल यानी 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले रानी इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। गुरुवार को इंडिया टीवी के साथ रानी मुखर्जी ने खास बातचीत की और अपने करियर से लेकर फिल्मों पर खुलकर बात की। इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रानी ने बताया कि दिल्ली के एक दुर्दांत रेप कांड के बाद ही इस फिल्म का आइडिया जन्मा था। ये ऐसी घटना थी जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इसी कांड के बाद रानी मुखर्जी ने मर्दानी फिल्म बनाने का फैसला लिया था। ये दुर्दांत कांड कोई और नहीं बल्कि निर्भया केस था जिसने पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था।
वो घटना जिसने पूरे देश को हिलाया
निर्भया रेप केस साल 2012 में दिसंबर महीने में सामने आया था। जब एक 23 साल की निर्भया (बदला हुआ नाम) जो पेशे से फिजिशियन थी, को 4 आरोपियों ने उठाया। इसके बाद उसे एक चलती बस में किडनैप कर बेरहमी से उसका दुष्कर्म किया था। ये रेप इतना बेहरमी से किया गया था कि इलाज के बाद भी निर्भया को बचाया नहीं जा सका था। इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। मामला जिसने भी सुना उसकी रूह कांप गई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी गई थी। इस मामले को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और निर्भया मामला हर किसी के जहन को कचोटता रहा। इस मामले ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे और पुलिस प्रशासन को बाद में इसको लेकर कठोर कदम उठाने पड़े थे।
इसी मामले के बाद आया था मर्दानी का आईडिया
रानी मुखर्जी ने इंडिया टीवी के साथ बातचीत में बताया कि इस मामले ने उनके जहन पर भी गंभीर चोट की थी। रानी मुखर्जी बताती हैं, 'इस मामले के बाद मैं काफी हिल गई थी। हालांकि एक क्रिएटिव व्यक्ति होने के नाते मैंने सोचा मैं इस तरह की घटनाओं को रोकने में कैसे मदद कर सकती हूं। इसके बाद ही हमने फैसला लिया कि एक ऐसी फिल्म बनाएंगे जो महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्रित होगी और उन्हें नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों के लिए डर भरेगी। इसके बाद हमने काम किया और मर्दानी बनाई।' मर्दानी फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी और इसे प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय नाम की एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। जो फिल्म में महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्राइम सिंडिकेट को ध्वस्त करती है और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजती है। अब ये इसी फिल्म की एक फ्रेंचाइजी बन गई है और इसकी तीसरी किस्त मर्दानी 3 कल यानी 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।