ICC U19 World Cup 2026 Semifinals Race: ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। सुपर सिक्स चरण के आखिरी मुकाबलों के साथ सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होने वाली है, और इसी कड़ी में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप-2 का सबसे बड़ा और निर्णायक मैच माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया सुपर-सिक्स के ग्रुप-1 से पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है, जबकि बाकी तीन स्पॉट के लिए जबरदस्त जंग जारी है। ग्रुप-1 में सेमीफाइनल की रेस अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच है। ग्रुप-2 की बात की जाए तो, भारत और इंग्लैंड फिलहाल सबसे मजबूत स्थिति में हैं, लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदें अब भी पूरी तरह जिंदा हैं। ग्रुप-2 से बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुके हैं, जिससे मुकाबला अब सिर्फ भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सिमट गया है।
सुपर सिक्स में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत सुपर सिक्स के ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम इंडिया अगर अपने बचा हुआ मुकाबला जीत लेता है, तो सेमीफाइनल में जगह तय हो जाएगी। हालांकि, भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हार भी पूरी तरह नुकसानदेह नहीं होगी, क्योंकि बाकी नतीजों और नेट रन रेट पर भी नजर रहेगी। भारत और इंग्लैंड के बराबर 6-6 पॉइंट हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम इंडिया शीर्ष पर है। पाकिस्तान 4 पॉइंट के साथ तीसरे पायदान पर है।
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ 1 फरवरी को खेला जाने वाला मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। अगर पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारत को हराना जरूरी होगा। इसके साथ ही पाकिस्तान की नजर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच पर भी रहेगी, क्योंकि वहां से आने वाला नतीजा उनकी किस्मत तय कर सकता है। अगर पॉइंट्स बराबर रहते हैं तो नेट रन रेट निर्णायक साबित हो सकता है, ऐसे में पाकिस्तान को न सिर्फ जीत, बल्कि बड़े अंतर से जीत की भी जरूरत पड़ सकती है।
आगे का रास्ता
सुपर सिक्स में अब होने वाले आखिरी मैचों में हर ओवर, हर विकेट और हर रन बेहद अहम होगा। खासकर भारत बनाम पाकिस्तान मैच ना सिर्फ रोमांच से भरपूर रहेगा, बल्कि यह तय कर सकता है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीमें जगह बनाएंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान भारत को हराकर उम्मीदों को जिंदा रख पाता है या टीम इंडिया एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में कदम रख देती है।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup 2026 से पहले बजी खतरे की घंटी, खुल गई टीम इंडिया की पोल
संजू सैमसन खुद बैकफुट पर, दो साल बाद किया ऐसा फैसला, जो हैरान कर देगा