Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, तीनों सेनाओं ने राष्ट्रपति मुर्मू को नेशनल सैल्यूट दिया

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन, तीनों सेनाओं ने राष्ट्रपति मुर्मू को नेशनल सैल्यूट दिया

दिल्ली के विजय चौक पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी हुई। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के 4 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों का समापन हो गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 29, 2026 05:22 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 06:44 pm IST
Beating Retreat ceremony- India TV Hindi
Image Source : PTI बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

आज सूर्यास्त के साथ ही 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। रायसीना हिल्स आज एक बार फिर ऐतिहासिक बीटिंग रिट्रीट का गवाह बना। सेनाओं की एकता, अनुशासन और गौरव के प्रतीक इस समारोह के दौरान विजय चौक का इलाका मनमोहक भारतीय धुनों से गूंज उठा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के 4 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों का समापन हो गया। समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री और आम जनता मौजूद रहे।

क्या है बीटिंग रिट्रीट?

बता दें कि बीटिंग रिट्रीट भारत में गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है। यह समारोह गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद, 29 जनवरी की शाम को नई दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित किया जाता है। इस समारोह में भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के बैंड म्यूजिकल परफॉर्मेंस देते हैं। इस समारोह की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति करते हैं, जो सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर होते हैं।

Beating Retreat ceremony

Image Source : PTI
बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

क्यों होती है बीटिंग रिट्रीट?

बीटिंग रिट्रीट सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है। इस समारोह में भारत के राष्ट्रपति चीफ गेस्ट होते हैं। राष्ट्रपति के आते ही उन्हें नेशनल सैल्यूट देकर राष्ट्रगान शुरू होता है, तिरंगा फहराया जाता है। इसके बाद तीनों सेनाओं के बैंड मिलकर पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं। तीनों सेनाओं के बैंड वादन के बाद रिट्रीट का बिगुल बजता है। इसके बाद बैंड मास्टर राष्ट्रपति के पास जाते हैं और बैंड वापस ले जाने की इजाजत मांगते हैं।

ब्रिटेन, कनाडा में भी होती है बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी

भारत में बीटिंग रिट्रीट समारोह पहली बार 1950 के दशक में महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की राजकीय यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था। तब से, यह समारोह भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सालाना कार्यक्रम बन गया है। भारत के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है।

यह भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झांकी को मिला शीर्ष पुरस्कार? सामने आया रिजल्ट

Republic Day 2026: PM मोदी ने गणतंत्र दिवस पर पहना कढ़ाई वाला मरून साफा, जानें क्या था खास

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement