Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: रानी मुखर्जी की शादी में 18 भी नहीं, सिर्फ 12 लोग ही क्यों आए? एक्ट्रेस ने अब जाकर खोला सीक्रेट

Exclusive: रानी मुखर्जी की शादी में 18 भी नहीं, सिर्फ 12 लोग ही क्यों आए? एक्ट्रेस ने अब जाकर खोला सीक्रेट

30 सालों में अपनी दमदार छाप छोड़ने वाली रानी मुखर्जी ने 'मर्दानी 3' की रिलीज से पहले इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आदित्य चोपड़ा संग अपनी प्राइवेट वेडिंग के बारे में भी बात की और बताया कि उनकी शादी में गिनती के लोग ही क्यों आए थे।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 29, 2026 05:48 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 05:48 pm IST
Rani Mukerji- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रानी मुखर्जी।

तीन दशक, अनगिनत किरदार और हर दौर में खुद को नए सिरे से साबित करने का जुनून, रानी मुखर्जी का सफर सिर्फ फिल्मों का नहीं, बल्कि लगातार खुद को निखारते रहने की कहानी है। कभी माला बनकर मासूमियत की छाप छोड़ने वाली रानी, कभी सुहानी शर्मा के रूप में भावनाओं को गहराई देने वाली और कभी ‘मर्दानी’ बनकर सिस्टम से भिड़ जाने वाली एक अफसर रानी मुखर्जी पिछले 30 सालों से बॉलीवुड की कहानी का अहम हिस्सा रही हैं। 50 से ज्यादा फिल्मों का सफर तय करने के बाद अब रानी अपनी 51वीं फिल्म ‘मर्दानी 3’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। यह फिल्म सिर्फ एक नई रिलीज नहीं है, बल्कि उनके 30 साल के सिनेमा सफर का एक तरह से सेलिब्रेशन भी है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान रानी मुखर्जी ने इंडिया टीवी से बातचीत में अपने करियर के उन पहलुओं पर बात की, जो अक्सर पर्दे के पीछे रह जाते हैं, जिसमें से एक उनकी शादी है।

रानी की शादी में क्यों आए थे सिर्फ 12 लोग

रानी से सवाल किया गया कि वो इतने बड़े यश राज परिवार की बहू हैं फिर भी उन्होंने शादी इतने चुपचाप तरीके से क्यों की। इसी दौरान एंकर ने कहा कि इनकी शादी सिर्फ 19 लोग शामिल हुए थे। इसका जवाब देते हुए रानी मुखर्जी ने कहा, 'सिर्फ 18 लोग थे, असल सिर्फ 12 लोग थे, क्योंकि आदी काफी प्राइवेट इंसान हैं और वो चाहते थे हम सिर्फ उन लोगों के बीच शादी करें जो हमारे करीबी हैं। हम दोनों ही चाहते थे बेगानी शादी में अब्दुला न दीवाना हो बल्कि हम दीवाने हों। हम अपनी शादी खुद एंजॉय करना चाहते थे और ऐसे लोगों को नहीं शामिल करना चाहते थे, जिनका हमें ही ख्याल रखना पड़े। इसलिए सिर्फ बहुत क्लोज लोग ही शामिल हुए थे, जो हमारी खुशी से खुश थे।'

यहां देखें वीडियो

कब और कैसे हुई रानी की शादी

रानी मुखर्जी की शादी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से 21 अप्रैल 2014 को हुई थी। दोनों की शादी इटली में बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल थे। साल 2026 के हिसाब से उनकी शादी को करीब 12 साल पूरे होने वाले हैं। रानी और आदित्य की लव स्टोरी काफी सादगी भरी और लो-प्रोफाइल रही। दोनों की मुलाकात यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्मों के दौरान हुई थी। रानी ने ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘बंटी और बबली’ और ‘हम तुम’ जैसी फिल्मों में यशराज के साथ काम किया, जिसके दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई। धीरे-धीरे यही दोस्ती प्यार में बदल गई।

बेटी को लाइमलाइट से रखती हैं दूर

दोनों ने सालों तक अपने रिश्ते को मीडिया की नजरों से दूर रखा। आदित्य चोपड़ा हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे और रानी ने भी उनके फैसले का सम्मान किया। शादी के बाद भी दोनों एक प्राइवेट और संतुलित लाइफ जीते हैं। रानी और आदित्य की एक बेटी आदिरा चोपड़ा है, जो उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है। वो अब 10 साल की हो चुकी है। रानी अपनी बेटी आदिरा को भी मीडिया से पूरी तरह दूर रखती हैं। बात करें रानी के वर्कफ्रंट की तो वो बड़े पर्दे पर मर्दानी 3 में नजर आएंगी, जो 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें: John Abraham को देख फैंस को लगा जोर का झटका, बदला रूप देख बार-बार मल रहे आंखें, कर रहे एक ही सवाल

इस मूवी से पहले फिल्मों में तो होती थी रानी, लेकिन नहीं होती थी उनकी आवाज, फिर करण ने किया वो, मिली पहचान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement