Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. John Abraham को देख फैंस को लगा जोर का झटका, बदला रूप देख बार-बार मल रहे आंखें, कर रहे एक ही सवाल- क्या हालत बना ली है

John Abraham को देख फैंस को लगा जोर का झटका, बदला रूप देख बार-बार मल रहे आंखें, कर रहे एक ही सवाल- क्या हालत बना ली है

John Abraham New Look: जॉन अब्राहम हमेशा ही अपने गुड लुक्स और शानदार पर्सनेलिटी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन उनकी हालिया तस्वीरें देखने के बाद फैंस हैरत में हैं और आंखों देखी पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 29, 2026 05:06 pm IST, Updated : Jan 29, 2026 05:06 pm IST
john abraham- India TV Hindi
Image Source : VENETIASARLL/X फैन के साथ जॉन अब्राहम।

जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपने एक नए और पूरी तरह बदले हुए लुक से फैंस को चौंका दिया है। आमतौर पर दाढ़ी और रफ-टफ अंदाज में नजर आने वाले जॉन इस बार क्लीन-शेव अवतार में सामने आए, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। उनका यह लुक इतना अलग था कि कई लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए, वहीं कुछ फैंस उनकी सेहत को लेकर भी चिंतित हो गए। जॉन की कुछ ताजा तस्वीरें, जिनमें वह अपनी टीम के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं। 

तस्वीरों में दिखा बिल्कुल नया लुक

तस्वीरों में जॉन एक सिंपल ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए हैं, चेहरे पर हल्की मुस्कान है और उनका अंदाज पहले से कहीं ज्यादा रिलैक्स्ड नजर आ रहा है। उनका पूरी तरह शेव किया हुआ चेहरा, सॉल्ट-एंड-पेपर बाल और नेचुरल लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक तस्वीर में जॉन अपनी टीम के सदस्यों का हाथ थामे हुए भी दिखाई देते हैं, जो उनके सॉफ्ट साइड को दर्शाता है। इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर अटकलों की बाढ़ ला दी। किसी ने इसे पूरी तरह से ट्रांसफॉर्मेशन बताया तो किसी ने हैरानी जताते हुए पूछा कि आखिर जॉन के इस बदलाव की वजह क्या है। कई यूजर्स ने यह भी कयास लगाए कि शायद यह किसी आने वाली फिल्म के किरदार के लिए किया गया मेकओवर हो।

यहां देखें तस्वीरें

कई फैंस हुए हैरान

कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाएं बेहद दिलचस्प रहीं। एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या हो गया जॉन को?' तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में गुजारिश की, 'दाढ़ी वापस बढ़ा लो!' कुछ लोगों ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताते हुए लिखा, 'वह बीमार लग रहे हैं,' जबकि एक यूजर ने सवाल किया, 'क्या यह सच में असली तस्वीर है?' कुछ फैंस का मानना था कि जॉन के लुक में बदलाव उनके वजन कम होने की वजह से हुआ है। एक कमेंट में लिखा गया, 'लगता है उन्होंने काफी वजन कम किया है, इसी वजह से चेहरा ज्यादा दुबला और झुर्रियां साफ दिख रही हैं।' हालांकि हर कोई आलोचना करने के मूड में नहीं था। कई फैंस जॉन के समर्थन में खुलकर सामने आए और उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। 

सपोर्ट में उतरे फैन

एक फैन ने लिखा, 'वह अपनी उम्र के हिसाब से बिल्कुल नॉर्मल दिख रहे हैं।' वहीं, दूसरे ने कहा, 'उन्हें अकेला छोड़ दो। वह 54 साल के हैं। इस उम्र में लोग बदलते हैं। जज करना बंद करो। लव यू जॉन अब्राहम।' वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म 'तेहरान' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने स्पेशल ऑफिसर राजीव कुमार का किरदार निभाया था। यह किरदार 2012 के दिल्ली बम धमाके के बाद बदले की भावना से प्रेरित एक इंटेंस कहानी पर आधारित था। अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर में मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में थीं और यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी। 

इस फिल्म में नजर आएंगे जॉन

इसके अलावा जॉन हाल ही में गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में भी नजर आए, जहां उन्होंने डॉक्यूमेंट्री 'ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का ऑफिशियल टीजर लॉन्च किया, जिसे वह सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, रिपोर्ट्स यह भी संकेत दे रही हैं कि जॉन पूर्व आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया की बायोपिक का हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ ही 'फोर्स 3' को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं, हालांकि जॉन अब्राहम ने फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें:  इस मूवी से पहले फिल्मों में तो होती थी रानी, लेकिन नहीं होती थी उनकी आवाज, फिर करण ने किया वो, मिली पहचान

'आंखें' वाली दूध सी सफेद हसीना, 90s में बनी जवां दिलों की धड़कन, एक बीमारी ने किया लाचार, छोड़ना पड़ा सब कुछ

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement