जॉन अब्राहम ने हाल ही में अपने एक नए और पूरी तरह बदले हुए लुक से फैंस को चौंका दिया है। आमतौर पर दाढ़ी और रफ-टफ अंदाज में नजर आने वाले जॉन इस बार क्लीन-शेव अवतार में सामने आए, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। उनका यह लुक इतना अलग था कि कई लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए, वहीं कुछ फैंस उनकी सेहत को लेकर भी चिंतित हो गए। जॉन की कुछ ताजा तस्वीरें, जिनमें वह अपनी टीम के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गईं।
तस्वीरों में दिखा बिल्कुल नया लुक
तस्वीरों में जॉन एक सिंपल ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए हैं, चेहरे पर हल्की मुस्कान है और उनका अंदाज पहले से कहीं ज्यादा रिलैक्स्ड नजर आ रहा है। उनका पूरी तरह शेव किया हुआ चेहरा, सॉल्ट-एंड-पेपर बाल और नेचुरल लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है। एक तस्वीर में जॉन अपनी टीम के सदस्यों का हाथ थामे हुए भी दिखाई देते हैं, जो उनके सॉफ्ट साइड को दर्शाता है। इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर अटकलों की बाढ़ ला दी। किसी ने इसे पूरी तरह से ट्रांसफॉर्मेशन बताया तो किसी ने हैरानी जताते हुए पूछा कि आखिर जॉन के इस बदलाव की वजह क्या है। कई यूजर्स ने यह भी कयास लगाए कि शायद यह किसी आने वाली फिल्म के किरदार के लिए किया गया मेकओवर हो।
यहां देखें तस्वीरें
कई फैंस हुए हैरान
कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाएं बेहद दिलचस्प रहीं। एक यूजर ने लिखा, 'ये क्या हो गया जॉन को?' तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में गुजारिश की, 'दाढ़ी वापस बढ़ा लो!' कुछ लोगों ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताते हुए लिखा, 'वह बीमार लग रहे हैं,' जबकि एक यूजर ने सवाल किया, 'क्या यह सच में असली तस्वीर है?' कुछ फैंस का मानना था कि जॉन के लुक में बदलाव उनके वजन कम होने की वजह से हुआ है। एक कमेंट में लिखा गया, 'लगता है उन्होंने काफी वजन कम किया है, इसी वजह से चेहरा ज्यादा दुबला और झुर्रियां साफ दिख रही हैं।' हालांकि हर कोई आलोचना करने के मूड में नहीं था। कई फैंस जॉन के समर्थन में खुलकर सामने आए और उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया।
सपोर्ट में उतरे फैन
एक फैन ने लिखा, 'वह अपनी उम्र के हिसाब से बिल्कुल नॉर्मल दिख रहे हैं।' वहीं, दूसरे ने कहा, 'उन्हें अकेला छोड़ दो। वह 54 साल के हैं। इस उम्र में लोग बदलते हैं। जज करना बंद करो। लव यू जॉन अब्राहम।' वर्कफ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम आखिरी बार फिल्म 'तेहरान' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने स्पेशल ऑफिसर राजीव कुमार का किरदार निभाया था। यह किरदार 2012 के दिल्ली बम धमाके के बाद बदले की भावना से प्रेरित एक इंटेंस कहानी पर आधारित था। अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर में मानुषी छिल्लर भी अहम भूमिका में थीं और यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में नजर आएंगे जॉन
इसके अलावा जॉन हाल ही में गोवा में आयोजित 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में भी नजर आए, जहां उन्होंने डॉक्यूमेंट्री 'ओस्लो: ए टेल ऑफ प्रॉमिस' का ऑफिशियल टीजर लॉन्च किया, जिसे वह सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, रिपोर्ट्स यह भी संकेत दे रही हैं कि जॉन पूर्व आईपीएस अधिकारी राकेश मारिया की बायोपिक का हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ ही 'फोर्स 3' को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं, हालांकि जॉन अब्राहम ने फिलहाल अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: इस मूवी से पहले फिल्मों में तो होती थी रानी, लेकिन नहीं होती थी उनकी आवाज, फिर करण ने किया वो, मिली पहचान